Co-Operative Bank : आरबीआई ने इस बैंक के ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब खाते से निकाल सकेंगे

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India COperative Bank restrictions) पर नियमों के उल्लंघन करने पर आरबीआई ने इस बैंक पर जमाकर्ताओं के पैसे निकालने की सुविधा पर रोक लगा दी थी। इस कारण से ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ गया था। ऐसे में अब आरबीआई के नियम के अनुसार अब ग्राहकों को बैंक खाते से कुछ पैसे निकालने की अनुमति दी गई है। आइए जानते हैं कि ग्राहक खाते में जमा राशि का कितना हिस्सा निकाल सकते हैं।
जमाकर्ता कितने रुपये निकाल सकते है बैंक खाते से
आरबीआई ने राहत दी है कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारक जरूरत पड़ने पर अपने खाते में जमा की गई राशि का कुछ हिस्सा अब निकाल सकते हैं। आरबीआई नियमों के अनुसार अगर कोई बैंक डूब जाता है या प्रतिबंधित कर दिया जाता है तो ग्राहकों ( India COperative Bank depositers) को दिक्कतें झेलनी पड़ जाती है। इस बात को नजर में रखते हुए आरबीआई ने ग्राहकों को बैंक के खाते से 5 लाख रुपये तक निकालने की सुविधा दी है। जमा की गई राशि पर 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। ऐसे में आरबीआई के नियमों के तहत बैंक डूबने के बाद 90 दिनों के भीतर जमाकर्ता बैंक के खाते से 5 लाख रुपये (-Exemption to withdraw money from co-operative bank) तक की रकम निकाल सकता है।
इन कारणों से लगाई थी रोक
बता दें कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (Ban on co-operative bank) को बीते दो सालों में घाटे का सामना करना पड़ रहा था। इस बैंक को पिछले (Why did RBI ban co-operative banks?) साल 2024 में करीब 23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इससे पहले साल 2023 में भी बैंक को 30 करोड़ से ज्यादा रुपये का घाटे का सामना करना पड़ा था। वहीं 31 मार्च 2024 तक बैंक के पास लगभग पौने तीन अरब रुपये की जमा राशि और 1.17 अरब रुपये का कर्ज मिला था। इस बात को ध्यान में रखते हुए RBI (rbi action on New India COperative Bank) ने पिछले सप्ताह इस बैंक में लेन-देन पर रोक लगा दी थी, जिससे ग्राहकों को नुकसान हो रहा था। आरबीआई ने जमा की गई राशि को निकालने पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी।
क्या होगा इस बैंक का आने वाले समय में -
फिलहाल ये चर्चाएं हैं कि आरबीआई 6 महीने बाद को-ऑपरेटिव बैंक को फिर से शुरू कर सकता है या नहीं। अधिकतर लोग मान रहे हैं कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता । आने वाले समय में ही पता चलेगा कि आरबीआई आगे इस मामले में क्या एक्शन लेगा। बता दें कि पहले आरबीआई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक ( New India Co- operative Bank ) पर अपनी कड़ी कार्रवाई की थी, इस फैसले से बैंक में पैसा जमा करने वाले ग्राहक खिलाफ थे। हालांकि आरबीआई बैंक ने जमा की गई राशि का बीमा बढ़ा कर इसकी लिमिट 5 लाख रुपये (How much money will you be able to withdraw from Cooperative Bank) तक की कर दी है। वहीं इसे अब फिर बढ़ाने पर आरबीआई विचार रहा है। लेकिन फिलहाल को-ऑपरेटिव बैंक के भी 90 प्रतिशत तक से ज्यादा जमाकर्ता बीमा 5 लाख तक ही सिमित है।