Movie prime

Property Rates : नोएडा के हजारों परिवार की होगी मौज, घर की रजिस्ट्री में नहीं लगेगा अब समय, बिल्डर्स ने मान ली यह बात

property news noida : हर कोई खुद का घर खरीदने या बनाने का सपना देखता है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर हजारों फ्लैट खरीदारों का अपने खुद के घर में त्‍योहार मनाने का सपना इस बार पूरा होगा।कोविड-19 के बाद से अधर में अटकी हजारों लोगों के घर की रजिस्ट्री अब जल्द ही हो सकेगी। आइए जानते हैं इस बारे में।

 
Property Rates : नोएडा के हजारों परिवार की होगी मौज, घर की रजिस्ट्री में नहीं लगेगा अब समय, बिल्डर्स ने मान ली यह बात

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप एनसीआर एरिया में अपना खुद का घर लेना चाहते हैं तो बता दें कि सरकार ने 2 साल की पेनल्टी और ब्याज माफ कर दिए हैं।और बिल्डर्स ने सरकार के रीहैब पैकेज को स्वीकार कर लिया है। जिससे अब फ्लैट की रजिस्ट्री आसानी से हो सकेगी। आइए (Greater Noida Authority)जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से  विस्तार से।

रजिस्ट्रीज खुलने का रास्ता 

 

सरकार ने बताया कि कुल 161 प्रोजेक्ट्स थे जिनका काम रुक गया था। इनमें से 93 प्रोजेक्ट्स के मालिकों ने दिसंबर में सरकार द्वारा दिए गए रीहैब पैकेज को स्वीकार कर लिया है। अब इससे 63418 फ्लैट्स की रजिस्ट्रीज खुलने का रास्ता बन गया है।सरकार को इन 93 प्रोजेक्ट्स से अब(Flat Buyers) तक 953 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। इतना ही नहीं अगले साल तक 2250 करोड़ रुपये और मिलने की उम्मीद की जा रही हैं।


गैर-आवंटित फ्लैट्स सील 


इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अथॉरिटीज को यह आदेश भी दिया है कि जो (noida builders rehab package)डेवलपर्स इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खाली और गैर-आवंटित फ्लैट्स को सील कर दिया जाए। इसके अलावा उनके लैंड अलॉटमेंट्स को भी कैंसिल करने का आदेश दिया गया है।


बिल्डर्स ने किया स्वीकार


आप भी यह जान लें कि नोएडा में 57 बिल्डर्स ने डिफॉल्ट किया था जिसमें से 22 ने पैकेज (Greater Noida News)स्वीकार किया है। पैकेज के तहत 2 वर्ष के लिए उनसे किसी भी तरह की पैनल्टी और ब्याज नहीं वसूला जाएगा।बता दें कि इस 2 वर्ष की समयावधि अप्रैल 2020 से मार्च 2022 के बीच की है। इस समय में कोविड के कारण काम बंद हो गया था। ग्रेटर नोएडा में 98 में से 66 बिल्डर्स इस पैकेज के लिए हामी भर चुके हैं। वहीं, यीडा में 6 में से 5 बिल्डर्स ने पैसे जमा कर दिये हैं।