Movie prime

NPS benefits: जवानी में भी मिलते है NPS के ये 3 फायदे, 90 प्रतिशत लोग जानते हैं ये बात

NPS Scheme Benefits: नेशनल पेंशन सिस्टम की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा लोगों की रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गयी थी। आपको बता दें, इस सिस्टम के तहत पेंशन (national pension system) के रूप में आय प्राप्त करने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते है कि एनपीएस के तहत आप जवानी के दिनों में भी कई फायदे (NPS hindi) उठा सकते है ? आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 
NPS benefits: जवानी में भी मिलते है NPS के ये 3 फायदे, 90 प्रतिशत लोग जानते हैं ये बात

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में केंद्र सरकार ने एक नई पेंशन योजना का ऐलान किया है। जिसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) है। लेकिन आपको बता दें, यूपीएस के ऐलान के बाद भी पेंशन को लेकर टेंशन कम नहीं हुई है। ऐसे में अगर आप भी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं तो NPS आपके लिए बेस्ट (NPS Pension Calculation) साबित हो सकती है। NPS की ख़ास बात ये है की इससे बुढ़ापे के साथ-साथ आपको जवानी में भी जबरदस्त फायदे मिलेंगे। दरअसल, ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि NPS में पैसे लगाकर सिर्फ बुढ़ापे के लिए पेंशन (Pension) की गांरटी मिलती है। लेकिन ऐसा नहीं है आपको जवानी में भी बुढ़ापे में पैसों की चिंता (NPS registration)  ना करते हुए अलग से सुविधाएं मिलती है। आइए विस्तार से जानते है इन बेनिफिट्स के बारे में-

 

1- मिलती है बंपर टैक्स छूट

NPS में निवेश किए पैसों पर टैक्स छूट भी मिलती है। यह टैक्स छूट भी मामूली नहीं होती। NPS में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80CCD के तहत टैक्स छूट मिलती है। इसमें भी दो सब-सेक्शन होते हैं- 80CCD(1) और 80CCD(2)। इसके अलावा 80CCD(1) का (NPS tax benefits) एक और सब सेक्शन होता है 80CCD(1B)। 80CCD(1) के तहत 1.5 लाख रुपए और 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपए की टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं। वहीं, 80CCD(2) से इस 2 लाख की मिली छूट के अलावा भी इनकम टैक्स में और छूट ले सकते हैं।

 गलती से आपके खातें में आ जाए पैसा तो क्या Bank ले सकता है वापस, जान लें नियम

2- एम्प्लॉयर की तरफ से फायदा

एम्प्लॉयर की तरफ से आपके NPS में निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। इसके तहत आप अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 10 फीसदी तक NPS में निवेश करवा सकते हैं और उस पर आपको टैक्स छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप सरकारी (NPS tax deduction) कर्मचारी हैं तो यह आंकड़ा आपके लिए 14 फीसदी तक हो सकता है। ज्यादातर कंपनियां NPS की सुविधा देती हैं। कंपनी के HR के जरिए आप NPS में निवेश कर सकते हैं। आप अतिरिक्त टैक्स छूट ले सकेंगे।

3- निवेश का बेस्ट विकल्प 

बुढ़ापे में एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए जवानी में ही निवेश करना जरूरी है। वैसे तो निवेश के लिए कई स्कीम और टूल हैं, लेकिन NPS का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें जमा पैसा आप रिटायरमेंट के बाद ही निकाल सकते हैं। मतलब बाकी स्कीम (NPS Scheme) की तरह इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल या 15 साल नहीं है, बल्कि 60 की उम्र तक है। इस तरह युवाओं का निवेश बुढ़ापे के लिए सुरक्षित रहता है। अगर कम लॉकइन होगा, तो कई बार लोग उन पैसों का इस्तेमाल गाड़ी-घर खरीदने या फिर किसी मेडिकल इमरजेंसी (NPS login)  में कर लेते हैं, जिससे बुढ़ापे की टेंशन बढ़ जाती है।

Gold Prices Fall: सोने में पैसे लगाने वालों को तगड़ा झटका, एक दिन में डूब गए करीब 11 लाख करोड़ रुपये

4- मिलेगा तगड़ा रिटर्न

तमाम इन्वेस्टमेंट स्कीम में आपको फिक्स रिटर्न मिलता है या फिर ऐसा रिटर्न मिलता है, जिस पर आपका कंट्रोल नहीं रहता। अगर आप NPS में पैसे लगाते हैं तो आप खुद से तय कर सकते हैं कि आपको कितने पैसे शेयर बाजार में लगाने हैं और कितने पैसे फिक्स रिटर्न (NPS full form) वाले टूल्स में। जवानी में ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता होती है। ऐसे में ज्यादा रिस्क के साथ ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं, जिससे आपको आने वाले दिनों में बड़ा कॉर्पस जमा करने में मदद मिलेगी। उम्र बढ़ने के साथ-साथ जब आपको लगे कि कम रिस्क लेना है तो NPS में उसी हिसाब से इन्वेस्टमेंट (NPS investment) में बदलाव कर लें, जिससे आपको फायदा होगा।