Movie prime

New Traffic Rules : वाहन चालक जरूर अपना ले ये ट्रैफिक नियम

Traffic Rules In Hindi : भारत में गाड़ी चलाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यहां गाड़ी चलाते समय पूरी तरह से ध्यान केंद्रित रखना होता है और काफी चौकन्ना रहना पड़ता है। ऐसे में आज की खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं ट्रैफिक से जुड़े उन जरूरी नियमों के बारे में जो हर वाहन चालक को अपना लेनी चाहिए। आइए खबर में जानते हैं ट्रैफिक से जुड़े नए नियम के बारे में विस्तार से।
 
New Traffic Rules : वाहन चालक जरूर अपना ले ये ट्रैफिक नियम

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : भारत में सड़क हादसों में हर साल हजारों लोगों की जानें जाती हैं और इनमें से ज्यादातर संख्या वैसे लोगों की है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (violation of traffic rules)करते हैं। सबसे अहम बात यह है कि लोगों को यातायात नियमों की पूरी तरह जानकारी (Complete information about traffic rules)भी नहीं है और ऐसी स्थिति में वह खुद के लिए भी और दूसरों के लिए भी मुश्किलें खड़ी करते हैं।

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन (follow traffic rules)करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको भारत में 5 सबसे जरूरी ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और आरप भी रोड सेफ्टी सुनिश्चित कर सकेंगे।


सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल 


आप अगर कार चलाते हैं तो हर समय खुद भी और कार में बैठे अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने को कहें। सीट बेल्ट दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोटों से बचाता है। वहीं, अगर आपके पास दोपहिया वाहन हैं और रोज इस वाहन से घर से ऑफिस या कहीं बाहर जाते हैं तो हम आपको बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. अब स्कूटर और बाइक चलाते वक्त हर हाल में हेलमेट पहनना कानूनन अनिवार्य है। हेलमेट सिर को गंभीर चोटों से बचाता है।
 

ओवर स्पीडिंग से बचें


ओवर स्पीडिंग से रोड एक्सिडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन करना चाहिए।
 

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं


हर जगह सुनने में आ रहा है कि शराब की एक बूंद भी हमारे शरीर को नुकसान पहुंचती है। लेकिन ज्यादातर लोग इसका सेवन करके ड्राइविंग तक कर लेते हैं जो की एक गंभीर अपराध है। शराब पीने से बाइक-कार चालक का रिएक्शन टाइम कम हो जाता है और इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
 

मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें


गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। मोबाइल फोन पर बात करते या मैसेज करते समय ध्यान भटक जाता है, जिससे रोड एक्सिडेंट हो सकता है।

ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें


बढ़ते एक्सीडेंट पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाते हैं। लेकिन लोग जल्दबाजी में इन सिगनल्स का पालन नहीं करते हैं जोकि एक बड़ा अपराध में जाता है। ट्रैफिक सिग्नल रोड सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं। ऐसे में लाल बत्ती पर रुकना, ग्रीन सिग्नल होने पर चलना और पीली बत्ती पर सावधान रहना बेहद जरूरी है।