New Rule :1 सितंबर से बदल रहे Google से लेकर आधार तक के नियम, जानें लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसा कि आप जानते हैं कि हर महीने बैंकिंग से जुड़े नियम अपडेट किए जाते हैं। इसी तरह (New Rule 1 September 2024) कई अन्य नियमों में भी बदलाव होतारहता हैं। इन नियमों के बदलाव से हमारी लाइफ पर प्रभाव पड़ता हैं।आइए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं।
गूगल प्ले स्टोर के नियम
बता दें कि गूगल ने 1 सितंबर से अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके तहत, गूगल (Google apps removal)प्ले स्टोर से कम यूज होने वाले ऐप्स को हटा दिया जाएगा। गूगल का कहना है कि ये ऐप्स यूजर्स की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। इस कदम का उद्देश्य यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाना है।
UIDAI की तरफ से बढ़ी डेडलाइन
इसके अलावा आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर (New rules for mobile users)दी है। पहले यह डेडलाइन 14 जून 2024 थी। अगर आपका आधार कार्ड ज्यादा पुराना हो गया हैं तो इसे मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको My Aadhaar पोर्टल पर जाना होगा। आधार अपडेट की सुविधा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है।
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar।uidai।gov।in पर जाएं।उसके बाद “Update Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करें।क्लिक करने के बाद अपना 10 डिजिट आधार नंबर और ओटीपी डालें और लॉगिन करें। उसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करके वेरिफाई(Aadhaar card update deadline) करें।पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।अपलोड करने के पश्चात“Submit” बटन पर क्लिक करें। आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।इसके बाद आप अपना आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
NPCI के नए नियम
इतना ही नहीं NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के नए नियम के तहत, 1 सितंबर (Changes in digital services)2024 से RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन फीस अब आपके RuPay रिवॉर्ड प्वाइंट्स से नहीं काटी जाएगी। इस नए नियम के लागू होने से आपके रिवॉर्ड प्वाइंट्स का पूरा उपयोग किया जा सकेगा और ट्रांजैक्शन फीस पर खर्च कम होगा।