Movie prime

Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस कंपनी ने भी महंगा कर दिया दूध, जानिये नए रेट

milk Price Increase : हाल ही में आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। बढ़ती महंगाई के बीच अब दूध का प्रयोग भी सोच समझ कर करने के दिन आने वाले है। हर चीज के रेट बढ़ाए जा रहे है। रसोई का रोज इस्तेमाल होने वाला सामान भी आम जनता की जेब हिला रहा है। जानकारी सामने आ रही है कि अमूल और मदर डेयरी (Amul and Mother Dairy price hike) के बाद अब एक और मिल्क कंपनी ने अपन दूध के दाम में इजाफा किया है। आइए जान लेते हे इसके बारें में पूरी जानकारी...्र

 
Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस कंपनी ने भी महंगा कर दिया दूध, जानिये नए रेट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : महंगाई के इस दौर में किचन का बजट भी लगातार  हिलता हुआ नजर आ रहा है। दिनों दिन हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे है। दालों सब्जियों के साथ ही अब दूध के दाम भी तेजी (Milk prices rise) पड़ रहे है। जून की शुरूआत में अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिस थे जिसके बाद अब पराग ने भी दूध कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी ने पराग गोल्ड और पराग टोंड, दोनों की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अब पराग गोल्ड (Parag Gold price rise) का एक लीटर दूध 66 रुपये के बजाय 68 रुपये और पराग टोंड 54 रुपये के बजाय 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमतें आज यानी 14 जून 2024 से लागू हो गई हैं। पराग डेयरी हर दिन करीब 33 हजार लीटर दूध की सप्‍लाई देश में करती है। कंपनी का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण दूध उत्पादन कम हो गया है। इससे कंपनियों की उत्‍पादन लागत भी बढ (Production costs of milk companies increase) गई है। इन सब कारणों से दूध के रेटों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के अनुसार अब पराग गोल्ड और पराग टोंड (Parag Gold and Parag Toned price rise) के एक लीटर के पैकेट के साथ ही आधे लीटर वाले पैकेट की कीमत भी बढ गई है। आधे लीटर की कीमत में 1-1 रुपये का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब आधे लीटर का पराग गोल्ड 30 रुपये के बजाय 31 रुपये में मिलेगा। वहीं आधा लीटर का पराग टोंड दूध के लिए आपको 27 रुपये के बजाय 28 रुपये देने होंगे।


अमूल भी बढ़ा चूका है रेट 


मदर डेयरी से पहले अमूल ने ही दूध के दाम बढ़ाए (Amul increased milk prices) थे। अमूल ने 2 जून को दूध के रेट बढाने की घोषणा की थी। नई दरें 3 जून को लागू हुईं। नई दरों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपये हो गई है। अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है।


इससे पहले मदर डेयरी ने 3 जून को बढ़ाए थे दाम


जानकारी के लिए बता दें कि मदर डेयरी (Mother Dairy milk price rise) तीन जून 2024 को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। इस बढोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कंपनी अब टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) (milk wholesaling price) 54 रुपये प्रति लीटर की दर से बेच रही है।


जान क्यों बढ़ रही दूध की कीमत?

जब दूध के रेट बढ़ने का कारण पूछा गया तो दूध कंपनियों ने कीमतों में इजाफे (Milk companies increased prices) के पीछे ऑपरेशन कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनियों ने बताया है कि बढ़ती गर्मी के कारण दूध के उत्पादन में कमी आई है। इसके साथ ही इसके ऑपरेशन में भी ज्यादा खर्च लग रहा है। ऐसे में अब कंपनियां इस खर्च का बोझ अब जनता पर डाल रही हैं।