Low Budget Investment : रोजाना केवल 10 रुपये बचाकर ऐसे बन जाएंगे लखपति, जानिए तरीका
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी कम निवेश में किसी मोटी कमाई के ऑप्शन को तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल, बता दें कि आपका यह सपना म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी (Mutual Fund)एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
इतने में SIP करें शुरू
मानलों कि अगर आप 10 रुपये रोज बचाते हैं और 300 रुपये हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं और हर साल निवेश को 10 प्रतिशत बढ़ा देते हैं तो उस हिसाब से आप अगले 30 साल में 45 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बना (best sip plan)सकते हैं। ऐसे में करीब 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न से 45 लाख का फंड जमा हो जाएगा। ये निवेश का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न
गौर करने वाली बात यह हैं कि 3 महीने में आपका निवेश सिर्फ 5 लाख 92 हजार रुपये का होगा। ये नहीं हैं कि म्यूचुअल फंड एसआईपी पर 15 प्रतिशत रिटर्न सिर्फ कहने की बात है। इसके अलावा बाजार में कई ऐसी फंड योजनाएं हैं, जिन्होंने(best sip mutual fund) लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है।जो निवेशकों को मालामाल कर रही है।
SIP का रूल
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका है एसआईपी। एसआईपी के जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।बता दें कि एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता(Investment Tips) है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है। इसके माध्यम से हर महीने आपके बैंक अकाउंट से तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है।