Movie prime

Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: कौन सी कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज, जानिये सभी के प्लान

Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL : नई तकनीकी के इस दौर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग जिओ, एयरटेल या फिर बीएसएनल का सिम कार्ड उपयोग करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से किसी सिम कार्ड का उपयोग (use of sim card) कर रहे हैं तो क्या आप जानते हैं की कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ता रिचार्ज। आइए खबर के माध्यम से चेक करते हैं इन सभी के रिचार्ज प्लान....
 
Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: कौन सी कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज, जानिये सभी के प्लान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL Recharge Plan : अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आप अपना रिचार्ज (mobile recharge plans) तो जरूर खुद से ही करते होंगे। आमतौर पर लोग या तो 28 दिनों की वैधता वाले प्लान को अपनाते हैं या फिर 84 दिनों की वैधता या कहें कि करीब 3 महीने की वैधता वाले प्लान को अपनाना पसंद करते हैं। जबकि, सालभर की छुट्टी के लिए कुछ ग्राहक टेलीकॉम कंपनियों के 365 दिन यानी करीब 1 साल की वैधता वाले प्लान को भी अपनाना पसंद करते हैं। अगर आप करीब 3 महीने की वैधता वाला प्लान अपनाना पसंद करते हैं जो रोजाना 1.5 जीबी डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ आता हो, तो आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल में से किसका सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (cheapest recharge plans) है?

1. Reliance Jio Per Day 1.5GB Data Plan


रिलायंस जियो की ओर से हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाला रिचार्ज प्लान 799 रुपये का ऑफर किया (Reliance Jio Per Day 1.5GB Data Plan) जाता है। इसके साथ 84 दिनों की वैधता मिलती है। ये प्लान हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसके साथ आपको जियो ऐप्स जैसे- जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema) और जियो क्लाउड (JioCloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन सबके अलावा Unlimited 5G डेटा की भी सुविधा दी जाती है।

2. Bharti Airtel Per Day 1.5GB Data Plan


एयरटेल की तो ये कंपनी हर 1.5GB डेटा का मजा वो भी 84 दिनों के लिए 859 रुपये में ऑफर (Bharti Airtel Per Day 1.5GB Data Plan) करती है। प्लान के साथ हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा Airtel Thanks रिवॉर्ड्स का फायदा भी मिलता है। इसके तहत एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए रिवार्ड्समिनी123 सदस्यता मिलती है।


3. Vodafone Idea Per Day 1.5GB Data Plan


वीआई भी अपने ग्राहको को 859 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इसके साथ भी हर दिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलता (Vodafone Idea Per Day 1.5GB Data Plan) है। इसके अलावा प्लान के साथ Vi Hero अनलिमिटेड बेनिफिट मिलता है। आप रात 12 बजे सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा वीकेंड लेफ्ट ऑफर डेटा की सुविधा भी मिलती है।

4. BSNL Per Day 1.5GB Data Plan


अगर बात करें सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की तो जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता माना जा सकता है। दरअसल, बीएसएनएल की ओर से सिर्फ 485 रुपये में हर दिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा (BSNL Per Day 1.5GB Data Plan) मिलेगा। हालांकि, 84 दिन नहीं बल्कि 82 दिनों की वैधता के साथ बीएसएनएल का ये 485 रुपये वाला प्लान आता है। इसके साथ किसी तरह का एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है। हालांकि, आप खुद तय कर सकते हैं कि आपकी जरूरत के हिसाब से किस कंपनी का प्लान आपके लिए किफायती साबित हो सकता है।