Gold Price Today 30 July 2024: 5 हजार की गिरावट के बाद कहां पहुंच गए सोने के भाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के प्राइस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Silver Price Today : पिछले सप्ताह बजट 2024 पेश होने से मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। बजट आने के तुरंत बाद सीधे चार हजार रुपये कम हो गए और अगले दिन 1 हजार रुपये की कमी देखने को मिली।
ऐसे में पिछले सप्ताह मार्केट बंद होने तक सोने और चांदी के रेट 5000 रुपये की कमी के साथ रहे, लेकिन दो दिन बाद मार्केट खुलने पर शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला लेकिन बंद होने तक मार्केट में गिरावट देखने को मिली। वहीं, बात करें सोने और चांदी की कीमत (Gold-Silver) की तो इनके रेट बढ़ चुके हैं।
गोल्ड-सिल्वर की कीमत में उछाल-
सोने और चांदी की कीमत ने आसमान छू लिए हैं। जहां पिछले दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, आज सोने और चांदी के रेट बढ़ चुके हैं। 22 कैरेट सोना 63,250 रुपये की जगह 63,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 69,000 रुपये की जगह 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी की कीमत 84,500 रुपये की जगह 85,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम हो गई है। आइए सोने और चांदी की कीमत जानते हैं।
महानगरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)-
राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)-
दिल्ली 63550 69310
मुंबई 63400 69160
कोलकाता 63400 69160
चेन्नई 64150 69980
आपके शहर में सोने के रेट (10 ग्राम)-
शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत-
बैंगलोर 63400 69160
हैदराबाद 63400 69160
केरल 63400 69160
पुणे 63400 69160
वडोदरा 63450 69210
अहमदाबाद 63450 69210
जयपुर 63550 69310
लखनऊ 63550 69310
पटना 63450 69210
चंडीगढ़ 63550 69310
गुरुग्राम 63550 69310
नोएडा 63550 69310
गाजियाबाद 63550 69310
महानगरों में चांदी के रेट (प्रति 10 ग्राम)-
राज्य Silver Rate
दिल्ली 85,000
मुंबई 85,000
कोलकाता 85,000
चेन्नई 89,500
आपके शहर में चांदी के रेट (प्रति 1 KG)
शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 85,000
हैदराबाद 85,000
केरल 85,000
पुणे 85,000
वडोदरा 85,000
अहमदाबाद 85,000
जयपुर 85,000
लखनऊ 85,000
पटना 85,000
चंडीगढ़ 85,000
गुरुग्राम 85,000
नोएडा 85,000
गाजियाबाद 85,000
कस्टम ड्यूटी में हुआ बदलाव-
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के बजट 2024-25 में सोने और चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटा दिया गया है। पहले सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत थी जिसे अब 6 प्रतिशत कर दिया गया है।