Jio, Airtel और वोडाफोन को आए पसीने, इस कंपनी ने दिया सबसे धाकड़ ऑफर, फायदा उठाने टूट पड़े लोग
Mobile Recharge New Rates : जुलाई माह से जिओ, एयरटेल और वोडाफोन टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करके यूजर्स को तगड़ा झटका दे दिया है। इसी बीच एक नामी कंपनी ने यूजर्स की मौज करते हुए रिचार्ज प्लान को लेकर धाकड़ ऑफर (Mobile Recharge Low Rates) निकाल दिया है। इससे रिचार्ज महंगा करने वाली कंपनियों के पसीने छूट गए हैं। लोग सस्ते प्लान को लेने टूट पड़े हैं। कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, आइये जानें पूरी डिटेल।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कम पैसों में ज्यादा डेटा देकर इस नामी कंपनी ने दूसरी दिग्गज कंपनियों का बुरा हाल कर दिया है। इस नए व सस्ते प्लान (cheap recharge plans) को यूजर्स भी हाथों हाथ लेना पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में जिओ, एयरटेल ( Airtel, Jio) व वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे (Mobile Recharge Hike)किए हैं। इस मौके पर बीएसएनएल (BSNL Offer)ने अपना धाकड़ ऑफर (Mobile recharge New rates ) निकाला है। जानिये, क्या-क्या फायदे दिए जा रहे हैं बीएसएनएल की ओर से यूजर्स को।
BSNL ने की ग्राहकों की मौज
एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (airtel recharge plans) ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए प्लान के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 3 और 4 जुलाई से नए रेट लागू हो जाएंगे और इससे जिओ यूज़र्स (jio mobile recharge price hike) सहित एयरटेल व वोडाफोन (Airtel mobile plans hike) ग्राहकों की जेब पर बोझ भी बढ़ जाएगा। इस बीच राहत की खबर ये है कि सरकारी कंपनी BSNL की ओर से एक सस्ता प्लान आया है जो खूब चर्चा में है। यह प्लान 249 रुपये में मिल रहा है और डेटा भी अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा दिया जा रहा है। इससे ग्राहकों की मौज हो गई है।
90GB डेटा मिल रहा इतने से रुपयों में, वैलिडिटी भी 45 दिन तक
BSNL के दमदार 249 रुपये वाले प्लान में 45 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। ये प्लान हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा (best smartphone plans) दिया जाता है। वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में टोटल 90GB डेटा (mobile recharge new rates) दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्लान में हर दिन 100 SMS का फायदा भी ग्राहकों को दया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (BSNL mobile recharge plan) का फायदा दिया जाता है।
एयरटेल क्या दे रही?
एयरटेल के इसी रेंज वाले प्लान की बात करें तो एयरटेल कंपनी अभी तक 209 रुपये का प्लान ऑफर करती थी। लेकिन 3 जुलाई (mobile recharge new rates) के बाद से इसकी कीमत 249 रुपये हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा दिया जाता है। साथ ही इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा (airtel new recharge plans) भी दिया जाता है। बीएसएनएल (BSNL mobile recharge new plan)की तुलना में यह महंगा है।
जिओ का प्लान अब और महंगा
इसी रेंज में जियो के प्लान की तुलना करें तो ग्राहकों के लिए कंपनी 239 रुपये का प्लान पेश करती थी, लेकिन 3 जुलाई के बाद इसका नया दाम 299 रुपये हो जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों (mobile recharge price hike) की है। इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। फिलहाल के बीएसएनएल के प्लान व ऑफर की तुलना में यह काफी महंगा है।
बीएसएनएल ने दिए सबसे ज्यादा फायदे
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के प्लान में ज्यादा फायदा ग्राहकों को होने वाला है। अब दोनों कंपनियों के प्लान से बीएसएनएल प्लान की तुलना (best mobile recharge plans) करें तो साफ है कि इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी बीएसएनएल के प्लान में ज्यादा फायदा दिया जा रहा है। प्लान की कीमत कम है और वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट ज्यादा दिया जा रहा है। बीएसएनएल अधिक वैलिडिटी भी ऑफर कर रही है।