Movie prime

Income Tax news : वित्त मंत्री के इस एलान से मिडल क्लास को हुआ तगड़ा फायदा, आप भी जानिए 

हाल ही में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स (income tax) को लेकर एक ऐसा एलान किया है जिसके बारे में जान कर हर कोई ख़ास कर मिडल क्लास वाला व्यक्ति खुशी से खूम उठा है। वित्त मंत्री ने बताया हैं की इस बार टैक्स में मिडल क्लास वालों को डायरेक्ट तगड़ा फायदा होने वाला है।  क्या है ये फायदा, आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं 

 
er

TrendingKhabar TV, Delhi :  इस बार भी इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (income tax news) फाइल करने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई 2024 (income tax last date) है. अध‍िकतर सैलरीड क्‍लॉस को जून के आख‍िर तक एम्‍पलॉयर की तरफ से फॉर्म-16 (Form-16) जारी कर द‍िया जाएगा. इसके बाद आपके पास आईटीआर फाइल (how to file ITR online)  करने के ल‍िए एक महीने या इससे ज्‍यादा का समय रहेगा. मोदी सरकार (Modi government) की तरफ से म‍िड‍िल क्‍लॉस को आयकर से राहत देने के ल‍िए समय-समय पर कई कदम उठाए गए हैं. लेक‍िन व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से प‍िछले साल की गई घोषणा ने टैक्‍सपेयर्स को सबसे ज्‍यादा फायदा द‍िया है. इस बार भी मिडल क्लास वालों को इनकम टैक्स में तगड़ा फायदा मिलने वाला है। 

Old Pension News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन


इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा 
1 फरवरी 2023 को व‍ित्‍त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम (new tax regime) के तहत 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर क‍िसी तरह का टैक्‍स नहीं देने की घोषणा की थी. सरकार की तरफ से दी गई आयकर छूट का फायदा सबसे ज्‍यादा सैलरीड क्‍लॉस के करोड़ों लोगोंं को म‍िला है. इस घोषणा को करने के बाद उन्‍होंने कहा था क‍ि स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन के  साथ हर साल 7.50 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होगा. 


मिलेगा इतना डिडक्शन 
उन्‍होंने बताया इसके बाद हम एक टीम के रूप में बैठे और ड‍िटेल में गए. हमने यह पता लगाया क‍ि कोई भी व्‍यक्‍त‍ि हर अतिरिक्त 1 रुपये के लिए किस लेवल पर टैक्‍स भरता है. 7.27 लाख रुपये तक के ल‍िए आप क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देते. केवल 27,000 रुपये पर ब्रेक ईवन आता है. इसके बाद आप टैक्स देना शुरू करते हैं. व‍ित्‍त मंत्री ने यह भी बताया था क‍ि आपके पास 50,000 रुपये का स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन भी है.