ITR Refund 2024: अगर 10 दिन के अंदर नहीं किया ये काम तो रिजेक्ट हो जाएगा ITR, जाने डिटेल
ITR Verification deadline 2024: आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 को समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद कई लोगों के अकाउंट में रिफंड का पैसा आ गया है वहीं कई टैक्सपेयर्स अभी भी (income tax refund status) अपने रिफंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दें, अगर आपका भी रिफंड अभी तक नहीं आया है तो तुरंत निपटा ले ये अहम काम नहीं तो आपका (ITR refund process) आईटीआर रिजेक्ट होने के साथ साथ आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है । आइए खबर में विस्तार से जानते है पूरा प्रोसेस-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक 7।28 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना आईटीआर दाखिल किया था। हालांकि इस डेट के बाद भी बहुत सारे करदाताओं ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है। वहीं, जिन लोगों का आईटीआर वेरिफाई (ITR verification 2024) हो गया है, उनका रिफंड भी आना शुरू हो गया है। वहीं, जिन लोगों ने जुलाई महीने की 26 तारीख से 31 तारीख के बीच अपना रिटर्न दाखिल किया था, उनके लिए आईटीआर वेरिफिकेशन की टाइमलाइन 26 अगस्त से 31 अगस्त के (Income tax return file) बीच आती है। ऐसे में इन टैक्सपेयर्स को इस तारीख से पहले-पहले अपना रिटर्न जरूर वेरिफाई करा लेना चाहिए।
जान लें वेरिफिकेशन की लास्ट डेट
दरअसल, इनकम टैक्स नियमों के अनुसार, ई-वेरिफिकेशन या ITR-V (ऑफ़लाइन प्रक्रिया) जमा करने की आखिरी तारीख आईटीआर फाइल (ITR verification deadline 2024) करने की डेट से अगले 30 दिन तक होती है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, मंगलवार 20 अगस्त 2024 तक कुल 7,41,37,596 ITR दाखिल किए गए थे।
वहीं, 20 अगस्त 2024 की शाम 6 बजे तक कुल 7,09,89,014 यानी लगभग 7.09 करोड़ आईटीआर का सत्यापन (ITR verification process) हो चुका था। ऐसे में अभी भी 32 लाख लोगों का आईटीआर वेरिफिकेशन बाकी है।
बिना वेरिफिकेशन के नहीं आएगा रिफंड
अगर आपने आईटीआर दाखिल किया है और रिफंड के हकदार हैं लेकिन 30 दिन के भीतर आईटीआर वेरिफिकेशन नहीं कराया है तो, रिफंड नहीं मिलेगा। ऐसे में जिन लोगों का वेरिफिकेशन (Income tax refund 2024) अभी बाकी है और वेरिफिकेशन की लास्ट डेट अभी बची हुई, उन्हें तत्काल अपना आईटीआर वेरिफाई करा लेना चाहिए। अगर आपने 30 दिन के भीतर अपना आईटीआर नहीं दाखिल किया तो, इसे रिजेक्ट किया जा सकता है। हालांकि आप लेट आईटीआर फाइल (ITR filing 2024) कर सकते हैं, जिसपर पेनाल्टी देनी होगी।
शक्तिकांत दास के इस काम की मुरीद हुई पूरी दुनिया, RBI गवर्नर को मिली A+ रेटिंग
इतना लगता है रिफंड में समय
आईटीआर ई-वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल (How to verify ITR) पर जाकर कर सकते हैं। वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आईटीआर रिटर्न की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें लगभग 1 महीने का समय लगता है। हालांकि यह आपकी ओर से (ITR verification last date) दाखिल किए गए फॉर्म पर भी निर्भर करता है।