Movie prime

NPS: पोस्ट ऑफिस की इस National Pension Scheme से अब मिलेगी 1 लाख रूपये महीना पेंशन , जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

Post Office National Pension Scheme: आजकल लोग नौकरी लगते ही अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देते है। दरअसल, जब भी रिटायरमेंट प्लानिंग की बात आती है तो नेशनल पेंशन स्कीम का जिक्र जरूर (retirement planning) आता है। अगर आप भी ऐसी ही कोई स्कीम ढूंढ रहे है तो आज इस खबर में हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी जबरदस्त स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे आप रिटायरमेंट के बाद लाखों (investment tips) की मोठी पेंशन ले सकते है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 
NPS: पोस्ट ऑफिस की इस National Pension Scheme से अब मिलेगी 1 लाख रूपये महीना पेंशन , जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं। उन्हें तो पेंशन मिल जाती है। लेकिन प्राइवेट में काम करने वाले लोग बुढ़ापे का खर्चा कहा से लाएंगे। इसी को ध्यान में रखकर सरकार समय समय (Small saving schemes) पर कई तरह की पेंशन योजनाएं लेकर आती है। इसी में से एक एनपीएस यानि राष्ट्रीय पेंशन स्कीम है। प्राइवेट जॉब करने वालों को NPS उनके बुढ़ापे का साथी है। इसमें आप थोड़ा निवेश करके (national pension scheme) अपने बुढ़ापे में 50 हजार रुपये तक का पेंशन पा सकते है। आइए समझते है यह क्या है और इसके तहत् कैसे मिलेगा करोड़ों का मुनाफा।

क्या है पोस्ट ऑफिस की नेशनल पेंशन स्कीम?

 यह एक लंबे समय तक निवेश करने वाला प्लान है। जिसका मुनाफा आपको रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से पेंशन के रुप में मिलता है। आपको बता दें कि यह सरकार द्वारा चलाई गई (post office saving schemes) एक तरह कि कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है। जिसका उद्देश्च देश के सभी नागरिकों को उनके रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सहायता देना है। नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। पहले इस योजना के लाभार्थी केवल सरकारी (government saving schemes) कर्मचारी थे। लेकिन साल 2009 से इसे सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया।

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम से बन जाएगें करोडपति, जानिए 15x15x15 का ये नियम

कौन बन सकता है लाभार्थी 

NPS योजना के तहत् आप अपने नाम से या अपनी पत्नी के नाम से खाता ओपन करवा सकते हैं। इसमें निवेश करने की (NPS benefits) न्यूनतम राशि 250 रुपया है। कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है। वह इस योजना का लाभार्थी बन सकता है। इसके अलावा NPS खाते में मंथली या फिर सालाना निवेश की सुविधा होती है।

 

धारकों को टैक्स छूट का मिलेगा लाभ 

 इसके लाभार्थी सालाना 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 2 लाख रुपये तक निवेश (how to open NPS account) पर टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Indian Railways: अब ट्रेन चलने से सिर्फ पांच मिनट पहले भी झट से बुक हो जाएगी ट्रैन टिकट, जानें डिटेल

जानें कैसे खुलता है एनपीएस खाता 

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है। वह इसका लाभ उठा सकता है। आप किसी भी बैंक में जाकर एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं। अपने खाते की मैच्योरिटी के बाद निवेशक (NPS account) अपने खाते से 60 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं, जिस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। आपको बता दें कि NPS में दो तरह के खाते होते हैं। टियर-1 और टियर-2। टियर-1 से 60 साल के बाद ही पैसा निकलना (saving account rules) होता है तो वहीं टियर -2 वाले खाता सेविंग अकाउंट की तरह काम करता है, जहां से आप अपने जरुरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं।

आप ऐसे बनेंगे करोड़पति 

मान लीजिए आपने अपने NPS अकाउंट में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते है। और इस निवेश को आप 30 साल तक जारी रखते हैं। अगर 60 साल तक यदि आपको अपने इस निवेश पर 10 प्रतिशत का रिटर्न (NPS account interest rates) मिलता है, तो 60 की उम्र के बाद आपके एनपीएस अकांउट में कुल 1.12 करोड़ रुपये हो जाएंगे। नियम के मुताबिक 60 की उम्र होते ही आपको 45 लाख रुपये कैश मिल जाएगा। इसके अलावा हर महिने आपको 45 हजार रुपये का पेंशन मिलेगा।