Movie prime

Indian Railways : ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना होगा आसान, न फेल होगा पेमेंट और न ही बगैर टिकट बने कटेंगे पैसे 

Online Ticket Booking : टिकट कैंसिल करने पर घंटेभर में पैसा वापस होगा। 15 लाख लोग रोज ई- टिकट बुकिंग कराते हैं, इसमें 10 प्रतिशत यात्रियों के खाते से टिकट बुक हुए (ऑनलाइन टिकट होगी जल्‍दी) बिना ही पैसा कट जाता है। ऐसे में सरकार ने कुछ नए नियम जारी किये है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारतीय रेलवे के इस नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 
Indian Railways : ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना होगा आसान, न फेल होगा पेमेंट और न ही बगैर टिकट बने कटेंगे पैसे 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय रेलवे ने ई-टिकट के लिए तुरंत पैसे चुकाए बिना ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। ऑटो पे का इस्तेमाल करके टिकट बुक करते हैं, तो आपके (ऑनलाइन टिकट बुकिंग) अकाउंट से उसी वक्त पैसा कटेगा। यह सुविधा जनरल टिकट, इंस्टैंट टिकट बुक करने वालों के लिए भी है।


इस समस्या का करना पड़ता है सामना


आमतौर पर ट्रेन टिकेट बुक कर रहे यात्रियों को शिकायत रहती कि पहले कंफर्म टिकट दिखाता है लेकिन जब बुक करते हैं तो इतना समय लग जाता है कि वेटिंग हो जाता है या कई बार (भारतीय रेलवे) पैसे कट गए लेकिन प्रोसेस धीमा होने की वजह से टिकट नहीं बना पाता। ऐसे में यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी एक तोफहा लेकर आया है। इसके माध्यम से आप पलक झपकते ही टिकेट बुक कर सकते हैं। 

 


इस वजह से होती है परेशानी


आईआरसीटीसी के सीएमडी के मुताबिक टिकट बुक करते समय पैसे कट जाना, पेमेंट फेल हो जाना या ज्‍यादा समय लगने पर कंफर्म टिकट वेटिंग हो जाना जैसी समस्‍याओं का मेजर (online train ticket book) प्रोब्लमस का कारण सर्वर की क्षमता का कम होना होता है। यानी जितने लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग का प्रोसेस करते हैं, उसकी तुलना में सर्वर की क्षमता कम होती है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 


ये हो रहा है ये समाधान


आईआरसीटीसी सर्वर की क्षमता पर लगातार काम कर रहा है। आपको बता दें कि इसका प्रोसेस शुरू हो गया है, मार्च 2025 तक ये कार्य पूरा भी हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों के टिकट (online tickets will be available soon) ख्‍टाखट ऑनलाइन बुक होंगे। यह कहा जा सकता है कि अगले साल से टिकट बुकिंग के प्रोसेस में समय नहीं लगेगा। क्लिक करने के बाद वेटिंग टाइम नहीं होगा। सीधा इसका प्रोसेसे शुरू हो जाएगा और कुछ ही क्षण में टिकट के आपके पास आ जाएगी।

 


9 लाख टिकेट रोजाना होती है बुक


देशभर में आपको 3 करोड़ आईआरसीटीसी यूजर्स देखने को मिल जाएगे। मौजूदा समय 9 लाख से अधिक टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक हो रहे हैं। इनमें यात्रियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के (IRCTC) साथ एजेंट की बुकिंग भी शामिल है। रोजाना दो करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर करते हैं।