Indian Railways : रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को संभालने के लिए बनाया ये खास प्लान
Railway Minister: भारतीय रेलवे आए दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।भारतीय रेलवे पर इस समय ट्रेनों में एसी कोच का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। जिससे रेलयात्रियों को सफर में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी रोज ट्रेनों में इन मुश्किलों का सामना करते हैं तो ऐसे में हम आपके लिए खुशखबरी लाएं हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि रेल यात्रा को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से बड़ा प्लान तैयार किया गया है। रेल मंत्री ने जनरल और नॉन AC कोच पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा (INDIAN RAILWAYS)अब हर 22 डिब्बों वाली ट्रेन में 12 नॉन एसी जनरल एवं स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं।इसके अलावा भारतीय रेलवे इस साल 10 हजार नॉन एसी डिब्बे तैयार कर रहा है
भारी मात्रा में नॉन एसी कोच का इस्तेमाल
यह सवाल किया गया था कि ट्रेनों में हद से ज्यादा भीड़ हो रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है हाल के दिनों में ट्रेनों में भारी भीड़ और रिजर्वेशनवाले डिब्बों में गैर-आरक्षित पैसेंजर का घुस आना आम बात हो चुकी है तो इस बात पर रेल मंत्री ने राज्यसभा में (Indian Railways will Add 10000 Non AC Coaches this year ) सांसद के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय रेलवे ज्यादा से ज्यादा संख्या में नॉन एसी कोच का इस्तेमाल कर रहा है।
चलाई दो नई एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे यात्रियों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग तरीके की ट्रेन चला रही है ।रेल मंत्री ने बताया कि साल 2019 से लेकर 2024 के बीच में कोविड 19 के चलते पैसेंजर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव आया है।हमने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के साथ-साथ अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) भी चलाई हैं। उन्होंने कहा कि कि अमृत भारत नॉन एसी ट्रेन है। रेलवे ने इसके जरिए हाई क्वालिटी सर्विसेज यात्रियों को उपलब्ध कराई हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए त्योहारों, छुट्टियों और पीक(Indian Railways) सीजन के दौरान डिमांड बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। आपको बता दें कि इस समय भारतीय रेलवे इस समय लगभग 10 हजार नॉन एसी जनरल क्लास और स्लीपर क्लास कोच तैयार कर रहा है