Movie prime

Credit Card को लेकर जरूरी खबर... इस लिमिट से ज्यादा कार्ड रखने वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें

Credit Card Limit : क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने से आपको कई तरह के लाभ हो सकते हैं। ऐसे में कई बार लोग काफी ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें (Credit Card Rules) परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 
 
Credit Card

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में तमाम बैंक आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं। इसके लिए आपको किसी लंबी प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना पड़ता। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको कोई चीज (Credit Cards Limit for individual) आसानी से किस्तों पर भी ले सकते हैं। इसके बाद आप ईएमआई पर पैसे चुका सकते हैं। ऐसे में कई बार लोग काफी ज्सादा क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


जानिये कितनी है क्रेडिट कार्ड की लिमिट  


ज्यदा क्रेडिट कार्ड का अर्थ 2-4 कार्ड से नहीं है बल्कि ये बात 8-10 या उससे भी ज्यादा कार्ड की हो रही है। कई लोग अक्सर तमाम बैंकों के क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं। वहीं अधिकतर लोग इस बात के बारे में विचार करने लग जाते हैं कि इससे उनके पास क्रेडिट लिमिट बहुत ज्यादा हो जाएगी। किंतु ऐसे में (credit cards possession limit) अक्सर लोग इस बात को भूल जाते हैं कि इससे ना तो उनकी कमाई बढ़ेगी, ना ही खर्च करने की ताकत बढ़ेगी। बहुत से लोग ये सोचकर ढेर सारे अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं कि तमाम सेल पर उनको अलग-अलग कार्ड पर ऑफर मिलेंगे और उनका फायदा होगा। 

 


भूलकर भी न रखें 4 कार्ड से ज्यादा कार्ड 


आमतौर पर देखा जाता है कि एक कार्ड से दूसरे कार्ड का भुगतान करने यानी बैलेंस ट्रांसफर के फीचर का प्रयोग करने के लिए भी लोग अधिक कार्ड को रखते हैं। हालांकि, अधिक क्रेडिट कार्ड रखना हमेशा ही मुसीबत का खतरा बना रहता है। अगर आप अपने खर्चों को कंट्रोल से बाहर नहीं होने (rules for credit card) देना चाहते हैं तो 2-4 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड भूलकर भी न रखें। ये कार्ड भी आप ये देखते हुए लें कि आपका किस काम में अधिक खर्च होता है। जैसे मूवी के लिए अलग कार्ड है, पेट्रोल के लिए अलग है, शॉपिंग के लिए अलग और खाने के लिए अलग। अगर अपने खर्च के हिसाब से कार्ड लेंगे तो आप अधिक फायदा उठा पाएंगे।

 


गलती से भी न निकलवाएं क्रेडिट कार्ड से कैश


ज्यादा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर सालाना चार्ज करते हैं। वहीं कुछ पर एक तय सीमा तक शॉपिंग करने पर आपको छूट मिलती है। ड्यू डेट तक भुगतान ना करने पर क्रेडिट कार्ड बकाया पर 36-48 फीसदी तक का भारी-भरकम ब्याज लग सकता है। वहीं क्रेडिट कार्ड से किसी भी हालत में कैश (ek insan kitny credit card rakh sakta hai) ना निकालें। इसके कैश पर पहले दिन से ही भारी ब्याज लगने लगता है। क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर सरचार्ज लगता है। अधिकतर कंपनियां इसे रिफंड कर देती हैं, अपनी कंपनी से जरूर चेक करें।

 


इन बातों का भी रखना होगा धयान 


आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड से आप विदेश में भी शॉपिंग कर सकते हैं। किंतु पहले उस पर लगने वाले चार्ज को जरूर जान लेना चाहिए। आपको बता दें कि क्रेडिट लिमिट को 30-50 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे सिबिल पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। वहीं मिनिमम (limit for credit card) ड्यू चुकाने के बावजूद आपके बकाया पर भारी-भरकम ब्याज लगता है, तो हमेशा पूरा बिल ही चुकाएं। जानकारी के लिए बता दें कि बैलेंस ट्रांसफर से दूसरे कार्ड का बिल दिया जा सकता है, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से सिबिल खराब होता है।