BSNL ले आया ये जबरदस्त प्लान, मात्र 147 रुपये में अनलिमिटिड कॉल के साथ मिलेगा दो जीबी डाटा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : टेलिकॉम सेक्टर में अब सिर्फ बीएसएनएल कंपनी ही एक ऐसा ऑप्शन है जिसके पास फिलहाल सबसे कम कीमत के रिचार्ज (BSNL Prepaid Plan) प्लान्स मौजुद हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं।जिसमें आपको सिर्फ 147 रुपये (BSNL Cheap Plan) देने पर पूरे महीने की वैलिडिटी देने वाले हैं।
150 रुपये से कम में मिल जाएगा ये शानदार प्लान
यदि आप हार्डकोर डेटा का यूज नहीं करते हैं तो आपको इस फोन में 10GB डेटा मिलने वाला है। ऐसे में ये प्लान आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा। इसमें आपको 10 जीबी डेटा के (BSNL recharge Plans 5G) साथ, अनलिमिटेड कॉल और मुफ्त PRBT यानी पर्सनल रिंग बैक टोन की सुविधा भी मिलने वाली है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान के लिए आपको 147 का भूगतान करना होगा।
रोजाना दो जीबी डाटा पाने के लिए करें इस प्लान का चयन
यदि आप इस प्लान का चयन करते हैं तो आपको इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस और रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। देखा जाए तो (validity recharge plans) 200 रुपये से कम में ये अबतक का सबसे जबरदस्त प्लान है। ऐसे बेनिफिट्स आपको Jio, Vi और Airtel में भी नहीं मिलते। इस प्लान के लिए आपको 187 का भूगतान करना होगा।
केवल डाटा के लिए चुन सकते हैं ये प्लान
अगर आपको केवल डाटा की जरूरत है तो आप सिर्फ 247 रुपये देकर 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 50 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं। ये प्लान कहीं न कहीं (BSNL recharge plans for 1 year) आपको डेली डेटा लिमिट से छुटकारा दिलाएगा और आपको काफी सस्ते में शानदार मौके का लाभ उठाने में मदद करेगा।
इन प्लान का भी कर सकते हैं चयन
अगर आप कम पैसों में लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इस प्लान को चुन सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 10 जीबी (BSNL recharge plan 4G) डेटा मिलता है। यह प्लान 65 दिनों के लिए वैलिड है। इस प्लान के लिए आपको 319 का भूगतान करना होगा। वहीं, जो ग्राहक दो महीने में ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहते हैं उनके लिए ये प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो (BSNL recharge plan 2024) सकता है। इसमें आपको सिर्फ 347 रुपये में 56 दिनों के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।