Movie prime

घर बैठे डाउनलोड करना है Pancard तो जान लिया आसान तरीका

List of required documents : सबसे जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट में पैन कार्ड का नाम सबसे टॉप पर आने लगा है। अगर आप भी घर बैठे अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे आसान तरीके के बारे में जिसके तहत आप चुटकियों में पैन कार्ड को कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए तरीका...
 
घर बैठे डाउनलोड करना है Pancard तो जान लिया आसान तरीका

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मौजूदा समय में Pancard एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है। बैंकिंग से लेकर फाइनेंस से जुड़े हर एक काम (work related to finance) के लिए पैन कार्ड (PAN Card) की जरूरत पड़ती है। बैंक अकाउंट खुलवाने, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने, वाहन खरीदने या बेचने, आईटीआर (ITR) फाइल करने समेत कई ऐसे काम हैं जो बिना पैन कार्ड के आज के समय में हो ही नहीं पाएंगे।


ऐसे में अगर पैन कार्ड खो जाए या फिर कार्ड टूट जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे कैसे अपने पैन कार्ड को डाउनलोड (how we download PANCARD) कर सकते हैं, तो इसके लिए पढ़ते जाइए इस लेख को अंत तक।


घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं पैन कार्ड (how to download PAN card)


Pan Card धारकों के लिए Income Tax विभाग ने e-Pan Card Download करने की सुविधा उपलब्ध कर रखी है। ऐसे में अब आप अपने पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी e-Pan Card के रूप में डाउनलोड कर अपने फोन में रक साकते हैं, जिससे अगर आप अपने पैन कार्ड की हार्ड कॉपी (Hard copy of PAN card)को घर पर भुल भी गए तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं होगी। अपका काम अपने फोन में रखें e-Pan Card के जरिए हो जाएगा। आपको बता दें कि आप NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अपना पैन कार्ड आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। (NSDL official website)

PAN Card को डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स


सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल को ओपन कर लें। फिर सर्च बार में NSDL टाइप कर सर्च करें। उसके बाद यहां जो पहला वेबसाइट दिखाई देगा उसे ओपन कर लें। NSDL की वेबसाइट ओपन करके Home Page जाएं, यहां पर आपको ‘EPAN Download करें’ का एक ऑप्शन दिखेगा। बस इसी पर क्लिक कर देना है। 


जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा। यहां पर 15 अंकों का स्वीकृति नंबर दर्ज करें और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


इसेक बाद अब आपके सामने कैप्चा कोड दिखेगा, जिसे सबमिट कर देना है। जैसे ही आप कैप्चा को सबमिट करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा बस ओटीपी को फिल करके सबमिट कर देना है। 


जैसी ही आप वेरिफाई बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सामने एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी और अब आपको नीचे पीडीएफ डाउनलोड करें वाले ऑप्शन को क्लिक कर देना है।


और इस तरीके से आप घर बैठे अपने पैन कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड (Download PAN card in your phone)कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डाउनलोड फाइल को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। आप पासवर्ड में DD\MM\YYYY फॉर्मेट में जन्मतिथि आपकी होगी। फाइल को ओपन करने के लिए इसे दर्ज कर सकते हैं।