Whatsapp Message Search : पुराने से पुराना मैसेज ढूंढने में काम आएगी ये ट्रिक, चुटकियों में ढूंढ सकते है मैसैज
Whatsapp Trick : आज के जमाने में हर कोई व्हॉट्सऐप (whatsapp message search) का यूज करता है। अगर आप भी व्हॉट्सऐप का यूज कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले है कि व्हॉट्सऐप में यूजर्स के काम आने वाले ढेरों फीचर्स हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : कई लोगो का कहना है कि व्हॉट्सऐप में पुराने मैसेज को ढूंढने (whatsapp message search)के लिए उन्हें कई दिक्कते होती है। उन लोगों को पुरानी चेट को ढुंढने के लिए पूरी चैट को उपर से नीचे की तरफ स्क्रॉल करना पड़ता है। आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आज हम आपके सामने कुछ जरूरी टिप्स लेकर आएं है। जिसे फॉलो कर के आप भी अपनी मुसिबतों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानतें है विस्तार से।
WhatsApp Chat में ऐसे ढुंढे पुराने से पुराना मैसेज
आपको अपने फोन में सबसे पहले WhatsApp खोलना होगा।
चैट लिस्ट में जाएं : लिस्ट में आप जिस किसी की भी चैट को खोजना चाहते हैं आपको उस चेट (whatsapp chat) पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपकी चेट ओपन हो जाएगी
सर्च आइकन पर टैप करें : चैट स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सर्च के ऑप्शन पर सलेक्ट करें।
कैलेंडर आइकन ढूंढें : सर्च करने पर आपको बार में कैलेंडर (whatsapp support)आइकन दिखाई देगा, आपको उस आइकन पर क्लिक करना होगा।
तारीख सेलेक्ट करें : कैलेंडर आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको उस तारीख (whatsapp message search by date)को चुनना होगा। जिस तारीख का मैसेज आप ढुंढ रहे है।
मैसेज देखें : लिस्ट में आपको आपकी चुनी हुई तारीख के सभी मैसेज दिखने लगें जाएगे।
व्हॉट्सऐप फीचर का फायदा
आसान तरीका : इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। ऐसा करने से आप अपने व्हॉट्सऐप में पूराने मैसेज को आसानी से खोज सकते हैं।
सटीक परिणाम : आपको इस बात का ध्यान देना भी बेहद जरूरी है कि यह फीचर आपको केवल उस तारीख(WhatsApp search by date) के मैसेज दिखाएगा जिस तारीख को आपने चुना है।
यह भी ध्यान दें
व्हॉट्सऐप में सर्च बाय डेट फीचर बहुत ही काम का फीचर है। आप इस फीचर(whatsapp tips and tricks) का यूज इंडीविजुअल और ग्रुप चैट के लिए भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी भी महीने के सभी मैसेज देखना चाहते हैं, तो आप कैलेंडर में उस महीने को चुन सकते हैं।