Movie prime

इन 5 बैंकों में है अगर आपका खाता, तो जानें कितना जमा कर सकते हैं पैसा, SBI-PNB ने भी बनाए सख्त नियम

Savings account cash limit Rules: सरकार कालेधन और टैक्‍स चोरी से निपटने के लिए समय-समय पर नए कदम उठती रहती हैं। हाल ही में सरकार ने इसी के चलते बैंक में कैश लिमिट जमा करने के नियमों (Bank account Rules) में भी बदलाव किया है। दरअसल, सरकार की कोशिश है कि कैश के लेनदेन को जितना हो सके कम कर दिया जाए, ताकि सभी ट्रांजेक्‍शन पर नजर रखी जा सके। आइये खबर में विस्तार से जानते है इन नए नियमों के बारे में-

 
इन 5 बैंकों में है अगर आपका खाता, तो जानें कितना जमा कर सकते हैं पैसा, SBI-PNB ने भी बनाए सख्त नियम

 Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आरबीआई समय-समय बैंकों के नियमों में बदलाव करती रहती है। हाल ही में किए गए बदलावों के अनुसार देश के टॉप 5 सरकारी और निजी बैंकों ने अपने खातों में कैश के पैसे जमा करने के नए नियम (cash Deposit Limit in banks) बना दिए है। आपको बता दें, आप अकाउंट में इससे ज्‍यादा राशि जमा नहीं की जा सकती है। अगर किसी स्थिति में आपको अधिक पैसा जमा करना है तो ऐसे में आपको डिजिटल रूट या चेक का सहारा लेना पड़ेगा। यह आदेश कैश की लिमिट को कम (bank cash deposit rules) करने के लिए ही जारी किया गया है, ताकि हर लेनदेन की पूरी तरह निगरानी की जा सके।

जानें कितनी है जमा लिमिट

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में कैश जमा करने की लिमिट 49,999 रुपये है। इतना पैसा आप बिना पैन कार्ड या डेबिड कार्ड (Debit card Rules)  के जमा कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट पैन से लिंक है और आपने बैंक में पैन जमा किया है तो फिर 2 लाख रुपये तक एक बार में आप कैश में जमा कर सकते हैं। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश जमा करने की लिमिट एसबीआई (cash Deposit Limit in sbi ) जैसी ही है। अगर पैन नहीं है और बिना डेबिट कार्ड के जमा कर रहे तो 49,999 रुपये ही जमा हो सकेंगे। वहीं, पैन के साथ आप 2 लाख रुपये तक का कैश एक बार में जमा कर सकते हैं। कार्डलेस लिमिट की बात की जाए तो एक दिन में महज 20 हजार रुपये ही जमा किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : अकाउंट में अभी तक नहीं आई 18वीं किस्त की राशि तो टेंशन नोट, बस करें ये काम

 पीएनबी की है इतनी लिमिट

तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में भी कैश जमा करने की लिमिट काफी कम है। यहां आप कैश मशीन के जरिये एक बार में 1 लाख रुपये या फिर 200 नोट जमा कर सकते हैं। हां, आपका पैन लिंक है (cash Deposit Limit in pnb) तभी एक बार में एक लाख रुपये जमा होंगे, अगर ऐसा नहीं है तो फिर महज 49,999 रुपये तक ही एक बार में जमा किया जा सकता है।

सेविंग अकाउंट की बदली लिमिट

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी की बात करें तो यहां सेविंग अकाउंट से पैसे निकालने की लिमिट 25 हजार रुपये और रोजाना जमा करने की लिमिट 2 लाख रुपये की है। चालू खाते से आप एक दिन में 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं तो जमा करने की सीमा (Savings account cash deposit limit) 6 लाख रुपये दी जाती है। अगर आप कार्ड आधारित जमा करना चाहते हैं तो सेविंग अकाउंट में भी 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। कार्ड के साथ रोजाना की लिमिट सेविंग अकाउंट में 2 लाख और चालू खाते में 6 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- Possession Of Land : जमीन पर कर लें कोई अवैध कब्जा तो ना लें टेंशन, ये कानून आएगा काम

देश के एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union bank of India) में भी कैश जमा करने की लिमिट बिना कार्ड के 49,999 रुपये और पैन के साथ 1 लाख रुपये की है। ध्‍यान रखने वाली बात ये है कि बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन ने अगर कोई नकली नोट पकड़ा तो उसे जमाकर्ता को वापस नहीं किया जाएगा।