Movie prime

Possession Of Land : जमीन पर कर लें कोई अवैध कब्जा तो ना लें टेंशन, ये कानून आएगा काम

Illegal Possession Of Land : घर या जमीन खरीदना हर किसी का सपना होता है, इसके लिए लोग अपनी जिंदगी की सारी जमा-पूंजी लगा देते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है, अकसर आपने देखा होगा की जमीन पर कब्जे के मामलें लगातार बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में अगर आपकी जमीन पर भी कर लें कोई कब्जा तो आज हम आपको बताने जा रहे है उस कानून के बारे में जो आपकी ऐसी स्थिति में काफी मदद करेगा। 
 
Possession Of Land : जमीन पर कर लें कोई अवैध कब्जा तो ना लें टेंशन, ये कानून आएगा काम

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। (Land possession cases) आप जानते ही है की लोग अक्सर जमीन या फिर अपना घर खरीदने के लिए अपनी जिंदगीभर की कमाई लगा देते हैं, लेकिन कई बार देखा गया है कि जमीन पर अवैध कब्जा हो जाता है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि आखिर वो क्या करें। इस तरह के मामले पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़े हैं और कई मामले आज तक कोर्ट में लंबित हैं। ऐसे में अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाएं तो आप बिना ड़रें इस समस्या का समाधान कर सकते है। आइए खबर में जानते है उन कानूनों के बारे मे जो ऐसे वक्त में कर सकते है आपकी मदद।


कानून में है प्रावधान


किसी भी संपत्ति के मालिक के पास ये अधिकार (property owner rights) है कि वो अपनी संपत्ति पर किए गए कब्जे (possession of property) के खिलाफ अपील करे। इसके लिए कानून में अलग से व्यवस्था की गई है, जिसमें आप अपनी जमीन को कब्जे से छुड़वा सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को लुटने से बचा सकते हैं। 


इन धाराओं में होता है मामला दर्ज


अगर कोई जमीन पर कब्जा कर लेता है तो उसके खिलाफ सबसे पहले पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएं, सभी लोगों को ऐसे मामलों में एफआईआर कराने का अधिकार (right to lodge FIR) है। आईपीसी की धारा 420 के तहत ऐसे मामलों में केस दर्ज किया जाता है। अब अगर किसी ने आपकी जमीन या फिर संपत्ति के फर्जी दस्तावेज (fake property documents) बनाए हैं तो ये भी कानून की नजर में गुनाह है। ऐसे शख्स के खिलाफ भी आप धारा 467 के तहत केस दर्ज करा सकते हैं। कोई आपकी जमीन को बेच देता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई (legal action) की जा सकती है। 


ऐसे मामलों में अगर पुलिस आपकी मदद नहीं कर रही है तो आप कोर्ट में भी जा सकते हैं। आपको कोर्ट में सभी दस्तावेज देने होंगे और आरोपी के खिलाफ शिकायत करनी होगी। कोर्ट में इस बात की जांच की जाएगी कि आप ही संपत्ति के असली मालिक (real owner of property) हैं या नहीं। इसके बाद सब ठीक पाया गया तो फैसला आपके हक में आ सकता है। ऐसा करने वाले को जेल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।