Movie prime

UPI की मदद से ऐसे करें ATM में कैश जमा, जानिए पूरा प्रोसेस

Cash Deposit from UPI: आज के इस डिजिटल यूग में हर काम घर बैठे आसानी से हो जाते हैं। बैंकों के काम के लिए भी लोगो को अब बैंकों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में UPI को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। अगर आप UPI का इस्‍तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
UPI की मदद से ऐसे करें ATM में कैश जमा, जानिए पूरा प्रोसेस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अब यूपीआई की इस नई सुविधा के चलते आप बिना एटीएम (unified-payment-interface-or-upi)कार्ड के एटीएम में कैश भी जमा कर पाएंगे। इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने नई UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (ICD) सुविधा की शुरुआत की।


ATM कार्ड की नहीं जरूरत 


नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बारे में यह बताया हैं कि यह सुविधा बैंकों और वाइट लेबल ATM ऑपरेटरों (WLAO) के ATM पर मौजूद होगी। इस सुविधा की खासियत यह हैं कि इसके लिए ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसके बजाए कैश रिसाइ‌क्लर(Deposit cash in atm through upi) मशीनों के जरिए कैश जमा किया जा सकेगा। NPCI ने कहा कि जैसे-जैसे बैंक धीरे-धीरे इन सुविधाओं को शुरू करेंगे, यूजर्स इनका लाभ उठा पाएंगे।


ऐसे जमा कर सकेंगे पैसे


पैसा जमा करने के लिए सबसे पहले आपको UPI लेनदेन को सपोर्ट करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) खोजें और डेबिट कार्ड विकल्प के बजाए 'UPI Cash Deposit' का ऑप्शन चुनें। चुनने के बाद स्क्रीन पर QR कोड आएगा। उसके बाद अपने फोन पर UPI ऐप खोलें। कैश डिपॉजिट(atm ke bina cash kaise deposit kre) मशीन पर आया QR कोड स्कैन करें।CDM ने जो जमा राशि डिटेक्ट की होगी, वह UPI ऐप पर दिखेगी। वेरिफाई करें कि जो कैश आप जमा कर रहे हैं वह मेल खाता है या नहीं।

घर बैठे पैसे जमा करने का तरीका


इसके बाद वेरिफाई करने के बाद आप अपने यूपीआई-लिंक्ड अकाउंट की लिस्ट से वह बैंक अकाउंट चुनें जिसमें(cash deposit through upi) आप कैश जमा करना चाहते हैं और UPI पिन डालें। इसके बाद आपको कैश जमा करने की स्लिप मिल जाएगी।

कस्टमर को होगा बंपर फायदा


इस सुविधा से ग्राहकों को काफी फायदा पहुचंगा। एक तो ग्राहकों को पैसे जमा करने के लिए न तो बैंक जाना होगा और न ही कैश डिपॉडिट मशीन की लाइन में लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके अलावा आप यूपीआई के जरिए आप एटीएम से पैसे निकाल भी सकते हैं। इस आसान से प्रोसेस को अपनाकर आप आप एटीएम(atm for cash deposit) से बिना कार्ड के यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते