Gold Price Today : पिछले 15 दिनों के सबसे निचले स्तर पर गिरे सोने के रेट, वजह जानकर रह जाएगें हैरान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Gold Price Today on 5th September 2024 : सोने की दाम हर सुबह अपडेट कर दिए जाते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हमें सोने के भावों में कमी देखने को मिल रही हैं। आपको बता दें कि दो हफ्तों में यह सबसे निचले स्तर के भाव अपडेट हुए हैं। यह कीमतों में गिरावट का लगातार पांचवां सत्र है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर भी गुरुवार सुबह सोने की कीमतों मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 71,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी मामूली बढ़त लिये दिखाई दी।
एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 83,702 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। ट्रेडर्स इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व इस महीने ब्याज दर में कटौती करेगा। सीएमई फेडवॉच टूल ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती होने की संभावना 59 फीसदी बता रहा है। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े भी ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को मजबूत कर रहे हैं। यूएस फेड द्वारा ब्याज दर में एक छोटी कटौती के अनुमान के कारण सोना 2 हफ्ते के लो पर आ गया है।
सोने का वैश्विक भाव -
वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार को सोना बढ़त के साथ बंद हुआ था। कॉमेक्स पर सोना 0.10 फीसदी या 2.50 डॉलर की बढ़त के साथ 2528.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.08 फीसदी या 1.88 डॉलर की बढ़त के साथ 2,497.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
चांदी का वैश्विक भाव -
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतें भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुईं। कॉमेक्स पर चांदी 0.55 फीसदी या 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 28.72 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.24 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 28.34 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।