Movie prime

Onion Price in Delhi: सबको नहीं मिली हैं राहत! सिर्फ इन जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज, जानिए इसका कारण

Onion Price hike: आप जानते हैं कि प्याज के भाव 60 से 70 को भी पार कर चुके हैं लेकिन अभी खबर आ रही कि प्याज के भाव 35 पर पहुंच गए हैं इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह भाव सिर्फ इन जगहों पर ही सस्ते हुए हैं। सभी को इस खबर से राहत नहीं मिली हैं जानिए पुरा अपडेट...
 
Onion Price in Delhi: सबको नहीं मिली हैं राहत! सिर्फ इन जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज, जानिए इसका कारण

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Onion Price in Delhi: टमाटर की कीमत में नरमी के बाद प‍िछले कुछ द‍िनों से प्‍याज के दाम फ‍िर से चढ़ने शुरू हो गए हैं. र‍िटेल मार्केट में प्‍याज 60 से 70 रुपये क‍िलो के रेट पर ब‍िक रही है. प्याज की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार गुरुवार (5 स‍ितंबर) से दिल्ली- एनसीआर में सस्‍ती दर पर प्‍याज की ब‍िक्री करेगी. प्‍याज की यह ब‍िक्री मोबाइल वैन और एनसीसीएफ की खुदरा दुकानों के जरिये 35 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर की जाएगी.

कैसे मिलेगी सस्ती प्याज -
NCCF के चेयरमैन विशाल सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि शुरुआती तौर पर NCCF और NAFED दिल्ली-NCR में 38 जगहों पर मोबाइल वैन्स और आउटलेट्स के ज़रिये 35 रुपये/किलो के सस्ते रेट पर प्याज़ की बिक्री शुरू करेंगे. आज खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी 1.30 बजे NCCF and NAFED vans को फ्लैग ऑफ करेंगे. खुदरा बाजार में प्याज़ की बढ़ी हुई कीमतों को नियंत्रित करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने मार्किट इंटरवेंशन स्ट्रेटेजी के तहत ये फैसला किया है. इसके लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से प्याज़ की प्रोक्योरमेंट की गयी है.


कहां-कहां से खरीद सकेंगे प्याज -
इससे उपभोक्ताओं पर कीमतों का बोझ कम करने के साथ ही बिचौलियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. मोबाइल वैन के जरिये बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों सहित 38 स्थानों पर की जाएगी. बाजार में हस्तक्षेप का उद्देश्य स्थानीय आपूर्ति में सुधार करना और रसोई में इस्तेमाल होने वाले इस प्रमुख खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना है. इस समय राष्ट्रीय राजधानी में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत पर बिक रहा है.


60 रुपये किलो से ऊपर पहुंचा रेट -
राजधानी द‍िल्‍ली और आसपास के इलाकों में प्याज 60 रुपये किलो से ज्‍यादा की कीमत पर ब‍िक रही है. एनसीसीएफ ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से सीधे खरीदे गए प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है. उपभोक्ताओं को अत्यधिक कीमत से बचाने और बिचौलियों को अप्रत्याशित लाभ से बचाने के लिए, उसी प्याज को 35 रुपये किलो की रियायती दर पर र‍िटेल बिक्री के जर‍िये बेचा जाएगा. एनसीसीएफ ने कहा कि किसानों से सीधे संपर्क करके और रियायती दर पर प्याज की पेशकश करके, वह ग्राहकों पर कीमत में उतार-चढ़ाव के असर को कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है.

प्‍याज की कीमत में क्‍यों आ रही तेजी?
प्‍याज की कीमत बढ़ने का कारण कई चीजों से जुड़ा होता है. यद‍ि प्याज की फसल बारिश से प्रभावित होती है तो फसल खराब होने से उत्पादन कम होता है और कीमत में इजाफा हो जाता है. दूसरा कम बारिश या सूखे से भी प्याज की पैदावार प्रभावित होती है और इसका असर कीमत पर देखा जाता है. इसके अलावा भंडारण कम हुआ है तो बाजार में नई फसल के आने से पहले ही कीमत में इजाफा देखा जाता है. बाजार में प्याज की आपूर्ति कम होने से मांग और आपूर्ति के नियम के अनुसार कीमतें बढ़ जाती हैं.