Movie prime

taja mandi bhav : रॉकेट बने सब्जियों के दाम, 150 के करीब पहुंचा टमाटर, जानिये आज का ताजा भाव 

Vegetable prices Hike : पहले गर्मी की मार अब मानसून की बारिश ने सब्जियों के रेट को सातवें आसमान में पहुंचा दिया है। और यह बढ़ोतरी लगातार जारी है। हरी सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए हैं। वहीं टमाटर 100 से 150 रुपये किलो बिक रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव - 

 
taja mandi bhav : रॉकेट बने सब्जियों के दाम, 150 के करीब पहुंचा टमाटर, जानिये आज का ताजा भाव 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)। जयपुर में सब्जियों के दाम (sabjiyon ka rate) में आग लग गई है। मानसून में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। आम और खास की रसोई का जायका बढ़ाने वाले टमाटर, हरी मिर्च, हरी सब्जियों सहित अन्य सब्जियों की कीमत आसमान में पहुंचने से सब परेशान हैं।


 मानसून की तेज बारिश के बाद गर्मी का असर हावी होने से दूसरे राज्यों से आने वाली आवक पूरी तरह से प्रभावित है। महिलाओं ने कहा कि 300 से 400 रुपए में पूरे एक सप्ताह की सब्जी खरीद लेते थे, अब इसका खर्च 800 से 900 रुपए तक पहुंच गया है। बीते एक पखवाड़े में सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी के साथ ही मुनाफाखोरी भी हावी है। 


मालवीयनगर नगर, मॉडल टाउन, सेक्टर दस सहित सत्कार शॉपिंग सेंटर में टमाटर के दाम (tomato ka bhav) 120 से 150 के बीच और अन्य सब्जियों के दाम 130 रुपए प्रतिकिलो से अधिक रहे। जौहरी बाजार, सिविललाइंस में भी कमोबेश यही हालात नजर आए।

मुहाना मंडी में हाइब्रिड टमाटर के थोक के दाम 80-85 रुपए प्रति किलो


राजस्थान (rajasthan mandi bhav) की पिंक सिटी जयपुर में शुक्रवार को मुहाना मंडी में हाइब्रिड टमाटर के थोक के दाम 80 से 85 रुपए प्रति किलो रहे। लालकोठी, सांगानेरी गेट, बजाज नगर, जगतपुरा मंडी में टमाटर के दाम 100 से लेकर 150 रुपए तक रहे। राजापार्क, सीस्कीम, वैशालीनगर, बापूनगर में टमाटर के दाम 160 रुपए किलो तक रहे।

सब सब्जियां महंगी – कंवरनगर की जया तेजवानी


कंवरनगर की जया तेजवानी ने कहा कि हर सब्जी के दाम बढ़ने से घर की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। जल्द महंगाई से राहत मिले। टमाटर (tomato rate), हरी मिर्च के साथ सब सब्जियां महंगी हैं।
तेजी से बढ़ा रही टमाटर संग हरी सब्जियों की कीमत – सांगानेर की आन्या जैन
सांगानेर की आन्या जैन ने कहा कि सब्जी का जायका बढ़ाने वाले टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों की कीमत कम हो। महंगाई की मार एकसाथ सभी सब्जियों पर हावी हो गई है।


ऐसे समझें आवक का गणित


मुहाना मंडी (Muhana Mandi bhav) में जून के आखिरी सप्ताह तक टमाटर की आवक 250 से 280 टन प्रतिदिन थी, जो अब 140 से 150 टन के बीच रह गई है। यहां बेंगलूरु से आठ व महाराष्ट्र से करीब 20 ट्रक आ रहे हैं।