Movie prime

IAS पूजा खेडकर पर हुई बड़ी कार्रवाई, जान लें माता-पिता के भी कारनामे

IAS -  IAS पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी (UPSC) ने FIR दर्ज करा दी है। पूजा खेडकर पर कई आरोपों के बीच उनके माता-पिता भी चर्चा में आ गए हैं। मां को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है और पिता दिलीप खेडकर को पुलिस तलाश कर रही है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं खेडकर परिवार के कारनामों की पूरी कहानी....

 
IAS पूजा खेडकर पर हुई बड़ी कार्रवाई, जान लें माता-पिता के भी कारनामे

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  विवादों से घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने FIR दर्ज करा दी है. यूपीएससी की जांच में सामने आया है कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, पता, फोटो, ईमेल आईडी और हस्ताक्षर तक बदलकर पहचान छिपाई. पूजा पर आरोप है कि परीक्षा में ज्यादा मौके पाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है. उन पर फर्जी पहचान पत्र से परीक्षा में शामिल होने का भी आरोप है. इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पूजा खेड़कर पर कई आरोपों के बीच उनकी मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर भी चर्चा में आ गए हैं. विवाद के बीच पूजा के मां और पिता पर लगे गंभीर आरोप की चर्चा हो रही है. मां को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है और पिता दिलीप खेडकर को पुलिस तलाश कर रही है. आइए जानते हैं खेडकर परिवार के कारनामों की पूरी कहानी.

भ्रष्टाचार से घिरे पिता और दबंग मां पर कौन-कौन से आरोप?

पूजा की मां मनोरमा खेडकर सरपंच हैं और उन पर किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है. किसानों को धमकाते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. यह वीडियो 2023 का बताया जा रहा है. पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने नौकरशाह रहते हुए अथाह सम्पत्ति बनाई. उन्होंने पुणे के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ जमीन ली.

आरोप लगाया गया है कि उस जमीन पर कब्जा करने के दौरान आसपास के किसानों की जमीनों को हड़पने की कोशिश की. जब किसानों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मनोरमा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां पहुंचीं. किसानों के सामने पिस्तौल दिखाकर धौंस जमाई और उन्हें धमकाया. इसके बाद पुलिस और मीडियाकर्मियों से भी कहासुनी हुई.

इस घटना के बाद मनोरमा फरार चल रही थीं. लम्बी मशक्कत के बाद वह पुलिस के हाथ लगीं. इस बीच उनका दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो मेट्रो अधिकारियों और पुलिस से बहस करनी नजर आईं. पूजा के पिता दिलीप राव खेडकर पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. एंटी करप्शन ब्यूरो उसकी जांच कर रहा है. दिलीप गायब हैं. पुलिस ने मामले के लिए तीन टीम गठित की हैं.

आरोप यह भी सामने आए हैं कि पिता दिलीप खेडकर नौकरी के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में दो बार निलंबित हो चुके हैं. उन पर आय से ज्यादा सम्पत्ति रखने का आरोप लगा. पूजा के माता-पिता के पास 110 एकड़ कृषि भूमि है. यह जमीन कृषि भूमि सीमा अधिनियम का उल्लंघन करती है. सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेजों में 6 दुकानें, सात फ्लैट , 900 ग्राम सोना, हीरे, 17 लाख की सोने की घड़ी और चार कार दर्ज हैं. इसके अलावा परिवार की दो प्राइवेट कंपनियों और एक ऑटोमोबाइल फर्म (automobile firm) में हिस्सेदारी है. सिर्फ ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पास 17 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई गई है.

पूजा खेडकर ने कौन-कौन से विवादों को जन्म दिया-

पूजा खेडकर का नाम तब सामने आया है जब उन्होंने ट्रेनी आईएएस बनने के बाद निजी ऑडी पर लाल बत्ती लगाने की हनक दिखाई. अपनी ऑडी पर महाराष्ट्र सरकार का साइनबोर्ड लगाया. वह यहीं नहीं रुकीं. पूजा ने आधिकारिक कार, घर, ऑफिस और एक्स्ट्रा स्टाफ की मांग कर डाली.

बेटी की मांग पूरी करने के लिए पिता दिलीप खेडकर ने डीएम पर दबाव डाला. आरोप यह भी लग कि पूजा ने अपने सीनियर अभय मोरे के दफ्तर पर कब्जा करने के लिए उनका नेमप्लेट (nameplate) तक हटा दिया. आईएएस की नौकरी के लिए फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट लगाया.

दिव्यांगता होने का आरक्षण पाने के लिए 40 प्रतिशत विकलांगता अनिवार्य होती है, लेकिन पूजा के मामले में यह मात्र 7 प्रतिशत थी. वह बार-बार बहाने बनाकर जांच से बचती रहीं. पुणे में ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को परेशान भी किया. विवाद बढ़ने पर उन्हें मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडमी ने उन्हें वापस बुला लिया.

डीएम पर आरोप लगाए-

ट्रेनी आईएएस बनने के बाद पूजा को महाराष्ट्र के वाशिम में असिस्टेंट कलेक्टर के पद तैनाती की गई, लेकिन विवाद बढ़ा और मसूरी वापस जाने की बात सामने आई तो उन्होंने पुणे के डीएम सुहास दिवसे पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.