Movie prime

home loans tips : इन टिप्स को करें फॉलो, बैंक से मिलेगा चुटकियों में लोन

home loans : बैंक कई प्रकार के लोन ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है। ऐसे में कई लोग तो बैंक से होम लोन (home loan approval) लेने के साथ ही छोटी-मोटे काम को निपटाने के लिए भी बैंक से लोन उठाते हैं। ऐसे में कई बार खराब सिविल स्कोर के चलते बैंक से लोन नहीं मिल पाता है। वहीं कुछ  बैंक तो खराब सिबिल स्कोर पर मंहगे ब्याज दरों पर लोन (loans) देने को तैयार हो जाता है,जिस कारण आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स (home loans tips ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं। 
 
home loans tips : इन टिप्स को करें फॉलो, बैंक से मिलेगा चुटकियों में लोन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सिबिल स्कोर बैंक से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। ऐसे में जब भी आप बैंक में किसी भी प्रकार का लोन पास करवाने के बारे में सोचते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी फाइनेंसियल हिस्ट्री चेक करता हैं। अगर आपके बैंक खाते में लेन देन सही निकला और आप सिबिल स्कोर (credit score improvement) सही हुआ तो ही बैंक आपको लोन देगा। वरना बैंक आपको लोन देने से मना कर देता है। अगर आपका भी सिबिल स्कोर खराब चल रहा हैं तो इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।  

समय पर भुगतान करें
आपके मौजूदा लोन और क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करना बहुत महत्वपूर्ण है। बैंक से ली गई लोन की राशि भुगतान आप समय पर नहीं करते हैं तो इसका असर  क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाता सकता है। सही सिबिल स्कोर के आधार पर आप  ऑटो-डेबिट की सुविधा (improve credit score) भी आसानी से ले सकते हैं। 

 

ओवरड्यू बकाया राशि का समय पर करें भुगतान 
अगर आपको अपना सिबिल स्कोर (credit score for home loan) बेहतर बनाना है तो ऐसे में आपको बैंक से ली गई राशि का समय से पहले भुगतान करना होगा। लेनदारों को नोटिस जारी करें और किसी भी ओवरड्यू बकाया का भुगतान समय पर ही करें, जिससे बैंक आपकी स्थिति “डिफ़ॉल्ट” से “बंद” में बदल देगा, जिससे यह तय  हो जाता है कि आपका क्रेडिट स्को (credit score for home loan approval) अच्छा बना रहेगा, और बैंक आपको लोन देने को तैयार हो  जाती है। 

नई क्रेडिट पूछताछ कम से कम करें
बार-बार  नई क्रेडिट कार्ड की पूछताछ करने से इसका असर भी सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है। आपकी रिपोर्ट पर कड़ी पूछताछ के साथ शॉर्ट टर्म में आपके स्कोर (Your scores in the short term) को कम कर देती है। एक कठिन पूछताछ आम तौर पर आपके क्रेडिट प्रोफ़ाइल पर वर्षों तक बनी रहती है। अपना स्कोर कम रखने से बचने के लिए एक ही समय में कई क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करने से बचें।

 

क्रेडिट कार्ड का यूज जिम्मेदारी से करें
आम तौर पर सिबिल स्कोर 750 का सही (best cibil score 750) माना जाता है। ऐसे में अगर आप आप क्रेडिट कार्ड का यूज हद से ज्यादा कर करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर डाउन होने लगता है। इसके लिए आप अपनी क्रेडिट सीमा का 30 प्रतिशत  या उससे कम यूज (How much should you use your credit card) करे और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करें। 

जरूरत से ज्यादा कर्जा लेने से बचें
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जरूरतों से बहार होकर बैंक से लोन पे लोन लेते हैं और इसका भुगतान समय पर नहीं करते जिसका असर सिबिल स्कोर पर पड़ने लगता हैं और बैंक आप डिफाल्टर घोषित (Bank declared defaulter) कर देता है। वहीं आप बैंक से ज्यादा लोन लेनें से बचे रहें एक और एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का यूज करने से बचाव करें। इन तरीकों पर अगर आप खरे उतरते हैं तो बैंक आपको झट  से लोन देने के लिए तैयार हो जाएगा।