Vespa का नया स्कूटर मार्केट में मचा रहा है तहलका, फीचर्स देख ग्राहकों की लगी लाइन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में 125cc और 150cc इंजन ऑप्शन में आने वाले स्कूटर को बेहद पंसद किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी दामदार इंजन में आने वाले स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि वेस्पा कंपनी ने एक बार फिर से अपने स्कूटर की नई लाइनअप (2025 vespa lineup) रेज को अपडेट किया है। इन स्कूटरों में आपको नई टेक्नोलॉजी की सुविधा मिल सकती है। ऐसे में अगर आप इन स्कूटर की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए बेहद फायदे का सौदा हो सकता है। आइए जानते हैं डिटेल में।
स्कूटर का इंजन और पावर
कंपनी ने Vespa (वेस्पा स्कूटर) और Vespa-S को 125cc और 150cc इंजन (vespa scooter engine) ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश कर दिया है। इन स्कूटर में कंपनी ने दमदार इंजन का यूज किया है। ये दोनों ही इंजन हर मौसम में बढ़िया परफॉरमेंस और (vespa scooter mileage) पावर ऑफर करते हैं। वहीं इसमें लगा इंजन 125cc इंजन 9.5hp और 10.1Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसका 150cc इंजन 11.4hp की पावर और 11.66Nm का टॉर्क पैदा करता है। इनमें कई शानदार फीचर (Vespa Scooter Features) मिल सकते हैं।
मिलेंगे कई जबरदस्म कलर ऑप्शन
वेस्पा स्कूटर के लिए कलर पैलेट में आपको ढेर सारे कलर (Vespa Scooter Colors) ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जैसे- , ब्लू और पर्ल व्हाइट और ऑरेंज, और पर्ल व्हाइटवर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अज़ुरो प्रोवेन्जा कलर शामिल हैं। वेस्पा S के साथ गोल्ड टिंट के साथ एक नया ओरो स्पेशल एडिशन भी आपको मिल सकता है। इनमें आपको कई सारे कलर ऑपशन देखने को मिल रहे हैं आप अपनी जरूरत और पंसद के हिसाब से इनके कलर स्लेक्ट कर सकते हैं। वेस्पा S के पैलेट में आपको अन्य कलर्स में ओरो, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक (मैट), वर्डे एम्बिजियोसो (मैट), जियालो येलो (मैट), अरैन्सियो इंपल्सिवो, रेड और पर्ल व्हाइट और ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं। इनमें मिलने वााले सभी रंग बेहद खूबसूरत हैं। कंपनी का कहना हैं कि स्कूटर के कलर इतने कमाल के हैं कि ग्राहक इसे खरीदने से पीछे नही हट सकेंगे।
Vespa और Vespa-S के जबरदस्त फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस इग्निशन और एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कंपनी इन स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को ऐड किया है। कंपनी की तरफ से इनमें आपको बेहद कुछ नया देखने को मिल सकता है। वहीं आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन का भी सपोर्ट मिल सकता है। डिजाइन (वेस्पा स्कूटर वैरिएंट) की बात करें तो वेस्पा के ये स्कूटर आपको लुक के मामले में बेहद क्लासिक फिल देगा। यूथ के साथ फैमिली क्लास भी इन स्कूटर को बेहद पंसद करते हैं। बता दें कि कंपनी की ओर से इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा हैं कि ये स्कूटर मिड-रेंज सैंगमेट के होंगे।
2025 Vespa Lineup की कीमत
खास बता ये है कि 2025 वेस्पा लाइनअप में नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। भारत में एक बार फिर वेस्पा (Vespa) ने अपने स्कूटर की नई लाइनअप रेज को अपडेट करके पेश किया है। स्पेशल एडिशन ग्राहकों को लुभाने का काम करेगी। कीमत की बात करें तो 2025 वेस्पा लाइनअप की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये (वेस्पा स्कूटर कीमत) से लेकर 1.96 लाख रुपये तक जाती है। परफॉरमेंस के लिए इमें स्मूथ और पावरफुल इंजन का यूज किया गया है।