Employees Bonus Hike: दिवाली पर इन लाखों कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, बोनस में होगा 28200 रुपये का इजाफा
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। दिवाली के अवसर पर सरकार अपने कर्मचारियों को बोनस के साथ साथ कई तोहफे देती है। इस बार भी इसी से जुडी एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। दरअसल, अगर आप रेलवे में नौकरी करते हैं या आपके परिवार का कोई सदस्य रेलवे (7th pay commission) में कार्यकर्त हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें, रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से बोनस (PLB) की कैलकुलेशन छठे वेतन आयोग की बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर करने की सिफारिश की है।
भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह के बयान के अनुसार फिलहाल बोनस छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये महीने के हिसाब (Basic Salary Hike) से दिया जाता है। लेकिन वहीं जब बात करें सातवें वेतन आयोग की तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। जिसका लाभ रेलवे कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से मिल रहा है।
यह भी पढ़े: Financial Tips : शादी के बाद डबल हो जाएंगे खर्चे, इन तरीकों से करें मैनेज
रेलवे की आमदनी में हुआ इजाफा
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भो बयान सामने आया की 7,000 रुपये मिनिमम सैलरी के आधार पर PLB की कैलकुलेशन करना कर्मचारियों के लिए उचित नहीं है। साथ ही कई मेंबर ने यह भी कहां कि कोविड महामारी में देशभर में लोखड़ौन के दौरान जिस कठिन समय में लोग अपने घरों (7th pay commission update) से बाहर नहीं निकल रहे थे। उस समय रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित किया। तिमाही रिपोर्ट से यह साफ है कि इसके बाद रेलवे की आमदनी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। आपको बता दें रेलवे की तरफ से कोविड के दौरान सीनियर सिटीजन को दिया जाने वाली छूट बंद करने का असर रेलवे के प्रॉफिट पर पड़ा है।
कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
IREF की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरकारी निर्देशों के बाद अब रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की बेसिक सैलरी के बराबर ही PLB बोनस प्रदान करना चाहिए। वहीं मौजूदा भुगतान 7,000 रुपये के अनुसार केवल 17,951 रुपये ही दिया जाता है। सिंह ने बताया कि सातवें वेतन आयोग (7th pay commission latest news) के तहत रेलवे में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। इसलिए 78 दिन का 17,951 रुपये बोनस बहुत कम है। बढ़ती महंगाई के बीच यह काफी चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि 18,000 रुपये बेसिक सैलरी के हिसाब से 78 दिन का बोनस 46,159 रुपये होता है।
यह भी पढ़े: Aadhar Card में इतनी बार बदल सकते हैं नाम और फोटो, UIDAI ने जारी किया अपडेट
ऐसे मिलेगा पूरे 28,200 रुपये का फायदा?
अगर इस बार सरकार की ओर से सातवे वेतन आयोग के आधार पर 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया जाता है तो ऐसे में हर कर्मचारी को कम से कम (46,159-17,951)=28,208 रुपये का फायदा होगा। रेलवे कर्मचारी संघ की तरफ से पत्र के माध्यम से किये गए अनुरोध में कहा गया कि भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ आपसे रिक्वेस्ट करता है कि (Minimum salary Hike) सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की कैलकुलेशन सातवें वेतन आयोग की सैलरी के अनुसार करें। इससे आने वाले त्योहार को खुशी से मनाया जा सकेगा और रेलवे को ऑपरेट करने और मेंटीनेंस में अपना अहम योगदान जारी रख सकेंगे।