Movie prime

Edible Oil Prices: बढती मांग से सप्लाई हुई कम, खाने के तेल हुए महंगें, आम आदमी की जेब पडेगा गहरा असर

Edible Oil Prices : आपको बता दें कि इस बार बरसात के कारण बिनौला फसल आने में 10-15 दिन की देर होगी जिसके कारण बिनौला का स्टॉक समाप्त हो चुका हैं। और बढती मांग के कारण खाने के तेल भी बेहद महंगे हो चुके हैं। आइए जानते हैं इनके लेटेस्ट रेट...
 
Edible Oil Prices : बढती मांग से सप्लाई हुई कम, खाने के तेल हुए महंगें, आम आदमी की जेब पडेगा गहरा असर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : edible oil price: बरसात के कारण मंडियों में कम आपूर्ति तथा मांग निकलने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम तेज हो गए हैं। मलेशिया एक्सचेंज में सुधार है। जबकि शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ जारी है। सूत्रों ने कहा कि छोटे पेराई मिल वालों को सरसों की पेराई बेपड़ता बैठती है और उन्हें नुकसान होता है। सिर्फ कच्ची घानी के बड़े ब्रांड वाले महंगे में सरसों खरीद रहे हैं और आज उन्होंने सरसों के दाम में 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है।

बिनौला का स्टॉक समाप्त हो चला -
उन्होंने कहा कि बिनौला का स्टॉक समाप्त हो चला है और इस बार बरसात के कारण बिनौला फसल आने में 10-15 दिन की देर होगी। हरियाणा के मिलवालों ने आज दक्षिण भारत से बिनौला सीड की 5,100 रुपये क्विंटल (रिकॉर्ड भाव) के भाव से खरीद की है जो भाव एक सप्ताह पहले 4,850 रुपये क्विंटल था। सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे दाम पर बिक रहा है।

दूसरी ओर किसान दो साल पहले के बाजार भाव यानी 6,000 रुपये क्विंटल की अपेक्षा कर रहे हैं। सोयाबीन का नया एमएसपी 4,892 रुपये क्विंटल है और मौजूदा समय में 4,200-4,300 रुपये क्विंटल पर भी लिवाल कम हैं। सरकार को यह देखना होगा कि सोयाबीन किसानों को कम से कम के एमएसपी के दाम मिलें।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे :
सरसों तिलहन - 6,225-6,265 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,525-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,325-2,625 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,955-2,055 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,955-2,080 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,725 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,610-4,640 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,420-4,545 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,175 रुपये प्रति क्विंटल।