Movie prime

Delhi Metro में छूट गया सामान तो न लें टेंशन, इन तरीकों से मिलेगी खोई हुई चीज

Delhi Metro Lost and Found:हर रोज हजारों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। ऐसे में अगर दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हुए आपका कोई सामान खो जाए तो अब इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे में आपको बस एक काम करना है जिससे आपको अपना सामान मिल सकता हैं। आइए जानते हैं इस बारें में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई बार यात्रा के दौरान जल्द बाजी के दौरान लोगों का सामान(Delhi Metro Annual turnover) छूट जाता हैं। ऐसे में अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। अब इस तरीके से आप अपना खोया हुआ सामान वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर के माध्यम से।

मेट्रो स्टेशन पर आसानी से मिल सकता हैं सामान


अगर आपका मेट्रो में कोई सामान खो जाता हैं तो खोए हुए सामान को प्राप्त करना आसान है।अगर किसी अन्य यात्री द्वारा उठाया न गया हो । अगर चेकिंग करते समय सामान छूट गया है तो आप उसी मेट्रो स्टेशन पर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। अगर आपको यह याद नहीं हैं कि आपका सामान(What to do If anything lost in Delhi metro) कहां खोया हैं तो इसके लिए आप दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) से संपर्क कर सकते हैं।


शिकायत करने की सुविधा 


इतना ही नहीं दिल्ली मेट्रो की ओर से सामान खोने या पाने पर शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध है।अगर (Delhi Metro Lost and Found) आपको इसके लिए शिकायत करनी हैं तो इसके लिए आपको DMRC कीऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, यहां आपको सामान के खोने या मिलने की जानकारी देने की सुविधा मिलता है।

 

ऐसे करें शिकायत


शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर “Lost and Found” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।यहां (delhi metro lost and found complaint utility news)कैटगरी के हिसाब से आपको सामान की लिस्ट मिलेगी।लिस्ट में सामान की कैटेगरी या नाम के हिसाब से चीज ढूंढ सकते हैं।यहां से आप रिसीविंग डेट से लेकर समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।वहां से आप अपने सामान की पहचान करके आपको अपना सामान प्राप्त हो सकेगा।