Credit Score : डाउन क्रेडिट स्कोर को कैसे करें ठीक, यहां जानिए आसान से टिप्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप बैंक से पर्सनल लोन, होम लोन या किसी भी तरह का कोई लोन लेते हैं तो बैंक सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर को चेक करता है। वहीं यह भी जान लें कि अगर आपका सिबिल स्कोर 500 (credit score below 500) से नीचे आ जाता हैं तो बैंक आपको लोन देने से मना देगा। क्योंकि 700 से ऊपर तक के सिबिल स्कोर (raise credit score) होने पर ही आपको लोन मिल सकता है। खबर में जानिंए खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने का सबसे आसान तरीका।
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए करें आवेदन
अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर (boost credit score) बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आप बैंक से सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के अप्लाई कर सकते हैं। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको बैंक में एफडी करानी पड़ेगी। एफडी की वैल्यू के हिसाब से आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट मिलती है। ऐसे में आप इसका सही (financial habits) से यूज कर और समय पर क्रेडिट कार्ड के बिलों को भुगतान कर सिबिल स्कोर (credit score tips) को बेहतर बना सकते हैं। सिबिल स्कोर ठीक होने पर बैंक से लोन आसानी से लिया जा सकता है। जाएगी। आप इस कार्ड का सावधानी से उपयोग करके अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।
क्रेडिट बिल्डर लोन ले सकते हैं
बैंक की तरफ से मिलने वाला क्रेडिट बिल्डर लोन क्रेडिट स्कोर (credit builder loan credit score improve) बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस लोन में जरूरत के हिसाब से ही लोन लिया जाता है। इस लोन से मिली राशि को बैंक के खाते में ही रखा जाता है। ऐसे में लिए गए लोन का भुगतान आप समय पर कर देते हैं तो उसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को मिलती रहती है। इस प्रकार से आप सिबिल स्कोर (financial behavior) में सुधार ला सकते हैं। बता दें कि 750 को सिबिल स्कोर (better credit score) बेस्ट माना जाता है।
क्रेडिट कार्ड का यूज सही से करना
क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का यूज सही से करना होगा। बता दें कि क्रेडिट कार्ड का यूज भी सिबिल स्कोर (credit score repair) को प्रभावित करता है। ऐसे में अगर आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख के आस पास है तो उसमे से आप सिर्फ 30 हजार की राशि ही खर्च करें। वहीं समय-समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर आप सिबिल स्कोर में सुधार कर सकते हैं।
क्रेडिट रिपोर्ट करवाते रहें चेक
सिबिल का सुधार रातों रात नहीं किया जा सकता है ऐसे में आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है। वहीं आपको हर महीने अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक (Keep checking your credit reports) करते रहनी चाहिए। अगर उसमें कोई भी गड़बड़ी दिखाई देती हैं तो इसकी शिकायत कर आप बैंक से इसे ठीक (क्रेडिट स्कोर ठीक करने के तरीके) करवा सकते हैं। साथ ही चल रहे लोन की किस्तों को भुगतान समय पर कर के आप सिबिल स्कोर को बेहतरीन बना सकते हैं।
सबसे सरल तरीका
क्रेडिट स्कोर (credit score improvement tips) बेहतर करने का सबसे अच्छा तरीका यह भी है , अगर आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिजन का क्रेडिट स्कोर अच्छा चल रहा है, तो आप उसके क्रेडिट कार्ड पर अधिकृत यूजर बनना भी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आपका रिकोर्ड भी बैंक को मिलता रहेगा और आपके सिबिल स्कोर में सुधार होने लगेगा।