Movie prime

Coolers on Discount : गर्मी आने से पहले सस्ते में लपक लो ये धांसू कूलर, यहां मिल रही बंपर डील

Coolers on Discount : नया कूलर (Air Cooler) खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है। बता दें कि गर्मियां आने से पहले नए कूलर पर 53 प्रतिशत तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट से आप धासू कूलर (desert air cooler) कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : गर्मियां आने से पहले Amazon और Flipkart आप लोगों को बेस्ट कूलर (cooler price) पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में अगर आप गर्मी आने से पहले इनकी खरीद करते हैं तो आपको काफी पैसों की बचत हो सकती है। आइए जानते हैं कि इन प्लेटफॉम से आप कौन-कौन से मॉडल वाले कूलर कम बजट (cooler under 5000) में खरीद कर घी ले जा सकते हैं।

Livpure Air Cooler
इस कूलर की खरीद करने पर आप बैंक कार्ड डिस्काउंट (top cooler brands in india discount) का फायदा उठा सकते हैं अमेजन पर 65 लीटर वाला ये एयर कूलर 53 प्रतिशत तक के  डिस्काउंट के बाद 8 हजार 399 रुपए (Livpure Air Cooler ki keemat) में मिल रहा है। वहीं कूलर की एमआरपी कीमत की बात करते हैं तो कंपनी ने इसे  18,000 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन अब आप इसे कम बजट में खरीद सकते हैं इस कूलर के मोटर पर आप लोगों को दो साल की वारंटी का फायदा भी दिया जा रहा है।  स्पीड कंट्रोलर बटन (speed controller button) के साथ आने वाला ये कूलर इन्वर्टर कम्पैटिबल है. थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन वाले इस कूलर में एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स, आइस चैंबर और 588 स्क्वायर फीट कूलिंग कवरेज एरिया के साथ आता है।

Havells Air Cooler
फ्लिपकार्ट पर 36 लीटर का ये एयर कूलर 52 प्रतिशत तक  डिस्काउंट (Havells Air Cooler discount offer) के बाद 6 हजार 990 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इस प्रोडक्ट के साथ आपको इस  पर एक साल की वारंटी दी जा रही है।  इस कूलर की (एमआरपी 14,590 रुपए है) 294 स्क्वायर फीट कूलिंग कवरेज एरिया के साथ आने वाले इस कूलर 3 स्पीड सेटिंग, थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन, इन्वर्टर कम्पैटिबल जैसी फीचर्स के साथ खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत में इस कूलर में भी आप लोगों को ढेर सारे फीचर (Havells Air Cooler features) मिल सकते हैं।  

Crompton Air Cooler for Home
अमेजन पर (cooler for home)  डिस्काउंट के बाद 55 लीटर वाले इस एयर कूलर को आप 10 हजार 199 रुपए (Crompton Air Cooler ka rate) में खरीद सकते हैं बता दें कि इस कूलर की (एमआरपी 20 हजार 990 रुपए) है। इस एयर कूलर पर गर्मियां आने से पहले ही 51 प्रतिशत की भारी छूट के साथ कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। इस पर आपको प्रोडक्ट एक साल की वारंटी के साथ मिल रहा है, इमसें खास फीचर्स की बात करें तो ये कूलर ह्यूमिडिटी कंट्रोल, ऑटो ड्रैन, मोटर विद ओवरलोड प्रोटेक्शन और इन्वर्टर कम्पैटिबल जैसे खास फीचर्स (Crompton Air Cooler ke features) के साथ मामूली से बजट  में मिल रहा है।  यही नहीं, ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है।
 

News Hub