Movie prime

credit cards: इन 6 क्रेडिट कार्ड से हर ऑर्डर पर मिलेगी जबरदस्त छुट, आप भी उठा सकते हैं इसके लाभ, चेक करें डिटेल

major credit cards: क्रेडिट कार्ड का होना आपके लिए बेहद लाभदायक होता हैं । क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कईं आर्थिक समस्याओं का सामना कर सकते हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे  हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आता हो तो आप इसके अनगिणत फायदे उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से....
 
credit cards: इन 6 क्रेडिट कार्ड से हर ऑर्डर पर मिलेगी जबरदस्त छुट, आप भी उठा सकते हैं इसके लाभ, चेक करें डिटेल

Trending Khabar TV (ब्यूरो)services on credit cards: अगर आप भी नया क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अप्लाई करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी कलेक्ट कर लेनी चाहिए। यह भी ध्यान रखना आवश्यक हैं कि क्रेडिट कार्ड का चुनाव अपनी जरूरत के अनुसार ही करना चाहिए।

मौजूदा समय में कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक फीचर्स (Attractive features on credit cards) उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें ईंधन सेस छूट, EMI विकल्प, इंश्योरेंस, होटल बिलों पर डिस्काउंट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी पर कैशबैक आदि शामिल है। हम आपको 5 ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बता रहे हैं, जिसको लेकर आप ऑनलाइन खरीदारी से लेकर खाने-पीने के ऑर्डर पर बड़ी बचत (Big savings on food orders) कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड देने में एसबीआई, HDFC, एक्सिस बैंक जैसे बैंकों के नाम शामिल हैं। 


1. HDFC बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (Millenia Credit Card) -

  • यह Amazon, BookMyShow, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato पर 5% कैशबैक प्रदान करता है।
  • EMI और वॉलेट ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी खर्चों (ईंधन को छोड़कर) पर 1% कैशबैक देता है। 

2. इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड -

  • यह आपको सालाना 50 लीटर तक मुफ्त ईंधन भारने में मदद करता है
  • आप इंडियन ऑयल आउटलेट, किराने का सामान और बिल भुगतान पर खर्च का 5 प्रतिशत फ्यूल पॉइंट के रूप में रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं। 
  • आप अन्य सभी खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹150 पर 1 फ्यूल पॉइंट मिलता है। कार्ड 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज छूट भी प्रदान करता है

3. Swiggy एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड -
Swiggy एप्लीकेशन से बुकिंग पर 10 प्रतिशत कैशबैक देता है। शीर्ष ब्रांडों में ऑनलाइन खर्च पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलता है। अन्य श्रेणियों पर 1 प्रतिशत कैशबैक है। 

4. आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम कार्ड (ICICI Bank Platinum Card)
आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम कार्ड ईंधन सेस छूट देता है ताकि आप ईंधन भरवाते समय ईंधन अधिभार पर छूट प्राप्त करके पैसे बचा सकें।

5. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card)
A. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (साल में चार बार)
  • फ्लिपकार्ट और अन्य से खरीदारी पर अनलिमिटेड कैशबैक

B. एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (My Zone Credit Card)

  • आपको एक साल के लिए ₹999 मूल्य की SonyLiv प्रीमियम सदस्यता निःशुल्क मिलती है।
  • आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (साल में 4 बार) भी मिलता है

C. एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card)

  • आपको एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाई-फाई और डीटीएच बिल भुगतान पर 25 प्रतिशत कैशबैक और बिगबास्केट, ज़ोमैटो और स्विगी पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलता है।
  • चुनिंदा घरेलू हवाई अड्डों पर 4 निःशुल्क लाउंज विज़िट और 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट।

6. SBI कार्ड माइल्स प्राइम (SBI Card Miles Prime)

  • A. आप यात्रा पर खर्च किए गए हर ₹200 पर 4 ट्रैवल क्रेडिट कमा सकते हैं।
  • B. अपने ट्रैवल क्रेडिट को एयर माइल्स/होटल पॉइंट्स, ट्रैवल बुकिंग में बदलें या कैटलॉग उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुनें।
  • C. आप $99 मूल्य की एक कॉम्प्लीमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं और दुनिया भर में 1000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस ले सकते हैं। 
  • D. भारत के बाहर हर साल चार कॉम्प्लीमेंट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विजिट प्राप्त करें (प्रति तिमाही अधिकतम दो विज़िट)।