Savings Account Deposit Rule : सेविंग्स अकाउंट में रखते हैं पैसा तो जान लें ये बड़े नियम, वरना लग जाएगी लाखों रूपये की चपत
Savings Account Rule : आज के समय में हर किसी का किसी न किसी बैंक में बचत खाता यानि कि सेविंग अकाउंट तो होता ही है। ऐसे में अगर आपका भी किसी भी बैंक में खाता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बता दें कि वैसे तो सेविंग्स अकाउंट में आप कितना भी बैलेंस रख सकते हैं, लेकिन कैश को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। आइए जानते हैं सेविंग अकाउंट के इन नियमों के बारे में ।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में बैंक में सेविंग्स अकाउंट सभी के लिए जरूरी है। अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का फायदा लेना है तो इसके लिए भी बैंक अकाउंट होना जरूरी है। ऐसे में आपको सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों को भी पता होना चाहिए। (savings account deposit rule)क्योंकि आप अपने बचत खाते से हर दिन और हर साल में कितना पैसा डाल रहे हैं इस पर भी आयकर विभाग की निगाह होती है।आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
आरबीआई की जमा राशि पर लिमिट
आपको बता दें कि आरबीआई ने जमा राशि पर लिमिट लगाई हुई है। आप एक साल के अंदर अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये बिना किसी की निगरानी में आए जमा कर सकते हैं। लेकिन इस रकम के उपर जाते ही तो बैंक इसकी सूचना तुरंत आयकर विभाग को दे देता है।(savings account ka rule kya hai) जिस वजह से आपको विभाग से नोटिस मिल सकता है। गौर करें कि ऐसा जरूरी नहीं कि आपको इस पर टैक्स देना ही होगा लेकिन आपसे इस पैसे का सोर्स मांगा जाएगा।
आयकर विभाग की लिमिट
और हां, मान लों कि अगर कोई खाताधारक नहीं बता पाया कि उसके पास पैसा कहां से आया है तो आयकर विभाग उतनी रकम पर 60 परसेंट टैक्स, 25 परसेंट सरचार्ज और 4 परसेंट सेस लगाकर खाताधारक से वसूली कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें (how much money can i deposit in savings account)कि एक साल ही नहीं 1 दिन के ट्रांजेक्शन पर भी आयकर विभाग की लिमिट तय होती है। आप एक दिन में 2 लाख रुपये से अधिक का कैश ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं। इस वजह से किसी भी बैंक की एक दिन की कैश ट्रांजेक्शन लिमिट 2 लाख रुपये से कम ही रखी जाती है।
जानें कुछ जरूरी नियम
अगर आप बैंक में 50,000 रुपये तक जमा करते है तो इस पर पैन कार्ड की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन 50,000 रुपये से ज्यादा जमा करने पर आपको पैन कार्ड देना ही होगा।अगर आपके बचत खाते में 1 दिन में 2 लाख रुपये या उससे अधिक जमा होते हैं तो आयकर अधिनियम की (savings account me maximum kitna depost kr skte hai)धारा 269ST के तहत 100 फीसदी की पेनल्टी लगाई जा सकती है।आपको बता दें कि एक साल में अपने बचत खाते में अधिकतम आप 10 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं।