Movie prime

खराब CIBIL Score की वजह से नहीं मिल रहा Credit Card, तो तुरंत कर लें ये जुगाड़, झट से अप्रूव होगी एप्‍लीकेशन

Credit Card application: आज के समय में क्रेडिट कार्ड का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी सबसे ख़ास वजह ये है की कार्ड पर शानदार ऑफर्स तो मिलते ही है साथ ही आप इसकी बिल पेमेंट (credit card bill payment) करते समय कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्‍कोर खराब है या फिर माइनस में है तो बैंक क्रेडिट कार्ड देने में आनाकानी करता है। लेकिन परेशान न हो आज इस खबर में हम आपको बताएंगे ऐसी स्थिति में भी आप झट से क्रेडिट कार्ड कैसे पा सकते है-
 
खराब CIBIL Score की वजह से नहीं मिल रहा Credit Card, तो तुरंत कर लें ये जुगाड़, झट से अप्रूव होगी एप्‍लीकेशन

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। देशभर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन काफी जोर पकड़ रहा है। इस अहम वजह ये है की आज के महंगाई के ज़माने में जहां सैलरी आने के 15 दिनों बाद  ही ख़त्म हो जाती है। ऐसे में जब आपकी जेब में पैसा न हो और कुछ खरीदना पड़ जाए, ऐसी स्थिति में आप क्रेडिट कार्ड से लोन (Credit card apply online) के तौर पर पैसा खर्च कर सकते हैं और उसे ग्रेस पीरियड के अंदर बिना ब्‍याज के चुका भी सकते हैं। वैसे तो क्रेडिट कार्ड आजकल बहुत आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन कई बार सिबिल स्‍कोर खराब (CIBIL Score check online) होने की वजह से, बैंक आपको विश्‍वसनीय नहीं मानता और ऐसे में वो आपको क्रेडिट कार्ड देने से इनकार कर सकते हैं। 

अगर आप भी उन लोगों में से है किसी भी वजह से सिबिल स्‍कोर खराब है या फिर माइनस में है और ऐसे में क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है, तो आपको चिंता करने की बिलकुल जरुरत नहीं है। आपको बता दें,  इस स्थिति में आप सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड  (Secured Credit Card) के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इसकी सबसे ख़ास बात ये है की बैंक आपकी इस एप्‍लीकेशन को तुरंत अप्रूव कर देगा। आइए विस्तार से समझते है क्‍या होता है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड (Credit card interest rate) और क्‍या हैं इसके फायदे।

 

जानें क्‍या है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड?

 

 सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के नाम से ही साफ़ होता है की यह एक ऐसा कार्ड है जो आपको कोलैटरल जमा के बदले में मिलता है। दरअसल, कोलैटरल के तौर पर इस कार्ड को लेने के लिए आपकी बैंक में एफडी होना  (Secured Credit Card apply) जरूरी होता है। बता दें, भारत में ज्‍यादातर सिक्‍योर्ड कार्ड की लिमिट फिक्स्ड डिपाजिट के 85 फीसदी तक रखी जाती है। जब तक बैंक कस्‍टमर्स की एफडी बैंक में रहेगी, कार्ड यूजर तब तक इस कार्ड का इस्‍तेमाल आसानी से कर सकता है। 

लेकिन अगर किसी भी परिस्थति में सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड यूजर अपने क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट निश्चित समय पर ना कर पाए, तो बैंक के पास उसके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट (Credit card bill payment) को भुनाकर अपना कर्ज वसूल करने का अधिकार होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जिनके क्रेडिट कार्ड की रिक्‍वेस्‍ट को किसी भी कारण से बैंक अक्सर रिजेक्‍ट कर देती हैं। 

 

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के क्या होते है फायदे?

 

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड, रेग्‍युलर क्रेडिट कार्ड से बेहद अलग है। दरअसल, इस कार्ड में रेगुलर कार्ड की तरह डिस्‍काउंट, ऑफर्स, रिवार्ड वगैरह (Credit card benefits)  नहीं मिल पाते है। लेकिन इसके अलावा ये कई मामलों में काफी फायदेमंद  है। आइए नीचे विस्तार से जानते है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे-

- आप अपने सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की समय पर बिल पेमेंट करके अपने खराब हुए क्रेडिट स्‍कोर को बेहतर कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की ये कार्ड क्रेडिट हिस्ट्री को जेनरेट करने में मदद करता है।जिस कारण भविष्‍य में लोन या क्रेडिट कार्ड (secured credit card benefits) मिलने या पाने की संभावना को और बेहतर किया जा सकता है।

 

- आपके कार्ड की लिमिट आपके फिक्स्ड डिपाजिट के अमाउंट पर निर्भर करती है। यानी आपकी एफडी में  जितना ज्‍यादा अमाउंट होगा, आपके कार्ड की लिमिट भी उतनी बेहतर होती जाएगी।

-रेग्‍युलर क्रेडिट कार्ड से  तुलना करें तो सिक्योर्ड कार्ड की ब्‍याज दरें कम होती हैं क्‍योंकि ये एफडी के बदले में दिया जाता है। साथ ही सिक्योर्ड कार्ड का एनुअल मेंटिनेंस चार्ज (Credit card maintenance charge)  भी काफी कम होता है।

- सबसे ख़ास बात तो ये है कोलैटरल डिपॉजिट के बदले में मिलने की वजह से  इसका अप्रूवल मिलना काफी आसान होता है। वहीं खराब क्रेडिट स्‍कोर का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता है। कार्ड पाने के लिए आपको कोई एनुअल इनकम का प्रूफ (credit card EMI calculator)  नहीं देना पड़ता।

- एफडी पर क्रेडिट कार्ड लेने से कार्ड होल्‍डर को फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज प्राप्त करने के साथ-साथ बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के अपना क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का विकल्‍प मिल जाता है।