Cheapest Flight In India : इन शहरों के बीच नाममात्र है फ्लाइट का किराया, मूवी की टिकट भी लगेगी महंगी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : वैसे तो सरकार हवाई किराए को सस्ता करने के लिए समय-समय(Air Alliance Flight ) पर प्रयास करती रहती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हवाई रूट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका किराया इतना कम हैं कि इसके आगे आपको मूवी की टिकट भी महंगी लगेगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
जानें कितना है फ्लाइट का किराया
आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि दो शहरों के बीच फ्लाइट का(tips to book cheap flight) किराया 150 रुपये भी हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि असम के गुवाहाटी से अगर आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बीच फ्लाइट से यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको हवाई जहाज का किराया महज 150 रुपये का भुगतान करना होगा। ये आपको हैरान करने वाला हो सकता है लेकिन ये सच है।
प्रोमो कोड का उपयोग करने पर मिलती है छूट
आपको बता दें कि एलायंस एयर की फ्लाइट दोनों शहरों के बीच उड़ान भरती है, जिसमें लगभग 50 मिनट का समय लगता है। जब दोनों शहरों के बीच का किराया चेक किया तब मालुम हुआ कि इसके लिए हमें 400 रुपये चुकाने हैं। बेशक प्रोमो कोड का उपयोग करने पर(how to book cheap air ticket) सीधे 250 रुपये की छूट मिलती है और किराया महज 150 रुपये हो जाता है। इसमें आपको सर्विस टैक्स जरूर देना होगा।
सड़क मार्ग का प्रयोग पड़ सकता है महंगा
वहीं अगर आप इन शहरों की यात्रा कैब से करते हैं तो आपको चार से पांच हजार रूपये का भुगतान करना पड़ सकता है। क्योंकि गुवाहाटी और शिलांग के बीच हवाई दूरी तो कम है लेकिन अगर आप वहां जाने के लिए सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं तो (India's cheapest flight)आपको समय लग सकता है। आपको बता दें कि इसके साथ ही कम हवाई दूरी की वजह से इस रूट पर उड़ानें कम खर्चीली है।वहां एलायंस एयर जैसी कम लागत वाली एयरलाइनें किराएं को कम रखने में सहायता करती है।
अन्य शहरों के किराए
आपको बता दें कि एलायंस एयर भारत की एक घरेलू एयरलाइन है, जो देश के कई शहरों के बीच फ्लाइट संचालित करती है। इस रूट पर यात्रा के दौरान आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। गुहावटी-शिलांग के अलावा बेंगलुरु से सलेम के लिए 525 रुपये, गुवाहाटी से पासीघाट(Air Alliance Flight,150 Rupees ) के लिए 999 रुपये और लीलाबाड़ी से गुवाहाटी के लिए किराया 954 रुपये है। आपको उड़ान के दौरानकई मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं