Movie prime

Business Idea :सरकार की मदद से शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई
 

Paper Cup Business Idea : अगर आप 9 टू 5 की जॉब से परेशान हो गए हैं और खुद का कुछ काम करने की सोच रहे तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस खबर में आपके लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिससे आप कम समय में मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Business Idea : सरकार की मदद से शुरू करे ये जबरदस्त बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :अगर आप भी अपना काम शुरू करने का प्लान बना रहे हैं और कम बजट में अच्छा मुनाफा कराने वाले बिजनेस की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए ही है।बता दें कि इस समय में आप पेपर कप(business idea) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।इसके लिए सरकार भी आपकी मदद कर रही है।

 

पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 


हम बात कर रहे हैं पेपर कप व प्लेट बनाने की। इससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा लागत लगाने की भी जरूरत नहीं है। पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए सरकार भी आपको मुद्रा योजना (Mudra scheme) के तहत लोन दे देती है। आप जितना निवेश करेंगे उतनी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा पाएंगे।


करना होगा इतना निवेश


अगर आप ये बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको पेपर कप बनाने के लिए पेपर रील। बॉटम रील और मशीनों की जरूरत होगी।इस तरह की मशीनें आपको मार्केट में मिल जाएंगी और पेपर रील और बॉटम रील को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप चाहे(paper cup business idea) तो मशीनें भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेपर रील का रेट 90 रुपये किलो से शुरू होता है और बॉटम रील की कीमत भी 80 से 90 रुपये किलो है। पेपर कप फ्रेमिंग मशीन 5 लाख रुपए में आ जाती है। करीब आठ से दस लाख रुपये का निवेश कर आप हर हर साइज के कप और ग्‍लास को प्रोडक्‍शन कर सकते हैं।


होगी इतनी कमाई


देखा जाएं तो  पेपर कप बनाने वाली फैक्‍ट्री एक महीने में 15।60।000 कप तैयार करती है। अगर आप इसे 30 पैसे प्रति कप के हिसाब से बेचते हैं तो आपको करीब 4.68.000 की आय होगी। और इस पर कुल लागत 408.964 रुपए खर्च होगा। इस तरह(how to start paper cup business) आप महीने में करीब 60 हजार रुपए आराम से कमा सकते हो। 

सरकार कर रही मदद


अगर आप ये बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो पेपर कप मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने के लिए आप केंद्र सरकार मुद्रा योजना का लाभ उठाकर लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 25 फीसदी आपको खुद के पास से निवेश करना (investment in paper cup business)होगा। मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी।