Business Idea: डेयरी फार्म खोलकर कमाएं लाखों का मुनाफा, इस तरीके से करें बिजनेस स्टेबलिश
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी होगा कि आप कौन सी नस्ल की गाय-भैंस खरीद रहे हैं और उसकी देखभाल (cow dairy farm income) और खान-पान का ध्यान किस तरीके से आपको रखना है। इसका फायदा यह होगा कि आपका पशु अधिक दिनों तक स्वस्थ रहेगा और आपको अधिक दूध मिलेगा। इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। आइए जानते हैं इस शानदार बिजनेस प्लान के बारे में।
इस जगह पर फार्म करने से होगा लाभ
अगर आप गांव में रहते हैं तो आप अपनी जमीन के एक हिस्सा का इस्तेमाल इस काम के लिए कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास जमीन नहीं है तो भी सस्ते में जमीन (how to start dairy farm in India) लीज पर लेकर भी डेयरी फार्म खोला जा सकता है। इसके साथ ही में आपको पशुओं के लिए चारे की जरूरत होगी, तो चारा गांवों में बहुत बड़ी मात्रा में आसानी से मिल जाता है।
इतने खर्चें में आराम से खोल सकते हैं डेयरी
अगर इस बिजनेस के सेटअप के बारे में बता करें तो आपको बता दें कि आप जितना चाहे फार्म में उतना पैसा लगा सकते हैं। वहीं अगर आपकी खुद की जमीन है तो आप कुछ लाख में ही डेयरी खोल सकते हैं। अगर आप जमीन खरीदते हैं या फिर लीज पर लेते हैं तो आपको ये काम थोड़ा महंगा पड़ (how to start dairy farm) सकता है। गाय या भैस खरीदने की तो आप 3-5 लाख रूपये में आराम से 5-6 गाय या भैस खरीदकर डेयरी की शुरूआत कर सकते हैं।
सरकार भी कर रही है आर्थिक मदद
वहीं इस बिजनेस के लिए सरकार भी लोन भी उपलब्ध कराती है। अगर आप 10 से ज्यादा गाय या फिर भैस के साथ डेयरी फार्म खोलते हैं, तो आपको सरकार की ओर से आर्थिक (Dairy Farming) सहायता भी मिलने वाली है। भारतीय कृषि मंत्रालय DEDS योजना के तहत लगभग 2।5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस लोन पर सरकार 25 फीसदी की सब्सिडी भी देती है।