Movie prime

Bank Holidays: अक्टूबर में आएगी छुट्टियों की बहार, पूरे 15 दिनों तक बैंकों में लटका रहेगा ताला

Bank holidays in october: बस कुछ ही दिनों में सितम्बर का महीना ख़त्म होने जा रहा है। ऐसे में आपको भी अगले महीने यानी अक्टूबर में बैंक से जुड़े काम है तो ये खबर (online banking) आपके काम की है । आपको बात दें, देश के बड़े त्यौहार जैसे दिवाली और दशहरा  के कारण अक्टूबर महीने में काफी दिनों तक बैंकों (RBI bank holiday list) पर ताला लटका रहेगा। आइए ब्रांच जानें से पहले एक बार लिस्ट पर जरूर नजर डाल लें-
 
Bank Holidays: अक्टूबर में आएगी छुट्टियों की बहार, पूरे 15 दिनों तक बैंकों में लटका रहेगा ताला

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आजकल बैंक अकाउंट खुलवाना इतना आसान हो गया ही की हर किसी का बैंक में अकाउंट पाया जाता है।  ऐसे में जब भी बैंक से हुडा ऑफलाइन कोई काम होता है तो लोगों (Bank holidays in october 2024) को बैंक की और रुख करना पड़ता है। जैसे- अगर कोई अगर किसने लोन लिया हो तो पेपर्स साइन करने या  अगर आप डिमांट ड्राफ्ट बनवा रहे हैं तो भी आपको बैंक जाना पड़ता है आदि। वहीं, अक्सर ऐसा देखा जाता है की (RBI october 2024 bank holiday list) लोग बैंकों में तो खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, लेकिन पासबुक लेने और अन्य चीजों के लिए ब्रांच विजिट करना पड़ जाता है। 

ऐसे में अगर आपको भी अक्तूबर महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम हैं, तो जरा रुकिए बता दें, अक्‍टूबर के महीने में कई बड़े त्‍योहार (bank closed in october 2024) आने वाले हैं। जैसे की गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक तमाम बड़े त्‍योहार इस महीने में ही आएंगे। ऐसे में बैंकों में भी छुट्टियां की भरमार देखने को मिलेगी। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर (RBI Holiday Calendar) की माने तो अक्‍टूबर के महीने में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहेंग।  ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इन तारीखों को कहीं नोट कर लें और इसके हिसाब से अपने काम को समय रहते निपटा लें। आइए खबर में विस्तार से जानते है अक्‍टूबर में किस दिन किस जगह पर होगी बैंकों की छुट्टी।

यह भी पढ़े: Financial Tips : शादी के बाद डबल हो जाएंगे खर्चे, इन तरीकों से करें मैनेज

कब कब बैंकों में रहेंगी छुट्टियां 

 

1 अक्टूबर (मंगलवार): जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव
2 अक्टूबर (बुधवार): गांधी जयंती
3 अक्टूबर (गुरुवार): शारदीय नवरात्रि की शुरुआत और महाराजा अग्रसेन जयंती
6 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
10 अक्टूबर (गुरुवार): महासप्तमी
11 अक्टूबर (शुक्रवार): महानवमी
12 अक्टूबर (शनिवार): दशहरा और दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
14 अक्टूबर (सोमवार): दुर्गा पूजा (दसैन), गंगटोक (सिक्किम)
16 अक्टूबर (बुधवार): लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
17 अक्टूबर (गुरुवार): वाल्मीकि जयंती

 

यह भी पढ़े: Aadhar Card में इतनी बार बदल सकते हैं नाम और फोटो, UIDAI ने जारी किया अपडेट
20 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
26 अक्टूबर (शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू और कश्मीर) और चौथा शनिवार
27 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
31 अक्टूबर (गुरुवार): नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन और दिवाली

अलग अलग राज्यों अलग दिन छुट्टियां 

आपकी जानकारी के लिए बता दे बैंकों में सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट सेम नहीं होती है। आरबीआई (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग अलग होती है। जिसे आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट (Bank holidays in hindi) पर जाकर देख सकते है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है। हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्‍योंकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं। आज के समय में बैंक की (october 2024 bank holiday list) ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं। लेकिन अगर आपका कोई ऐसा काम है जो बैंक में जाकर करना ही जरूरी है तो आपको इसे समय से निपटा लेना चाहिए।