2 हजार के नोट के बाद RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की गाइडलाइन
RBI Update :ताजे अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि आरबीआई ने अब 2000 के नोट के बाद 500 रुपये के नोटों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। खास बात यह भी है कि इन 500 के नोटों में दूसरे नोटों से अलग खासियत है। इन नोटों में शामिल स्टार वाले नोटों को लेकर भी आरबीआई ने कई बातें क्लियर की हैं। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से इस खबर के माध्यम से।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एक अपडेट रिपोर्ट में आरबीआई ने 500 के नोटों (500 ke note pr rbi ki raai) को लेकर स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर 500 के स्टार वाले नोटों को लेकर असली और नकली होने की भी खूब चर्चाएं चल रही हैं। इन नोटों की पहचान के लिए भी आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है। आरबीआई ने क्लियर(RBI ne clear kiye ye doubt) किया कि सोशल मीडिया पर स्टार ।द वाले 500 के नोटों को लेकर किया जा रहा प्रचार भ्रामक है। इन अफवाहों से परे रहने की नसीहत केंद्रीय बैंक ने दी है।
सोशल मीडिया पर हो रहे भ्रामक प्रचार से दूर रहने की सलाह दी
दरअसल, मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट चलन में आ रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट बताया जा रहा है। RBI इस बारे में कई बार आगाह कर चुका है कि अफवाहों से परे रहें। सोशल मीडिया पर इस संबंध में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ka update)ने कहा है कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं। बता दें, जब से सरकार ने 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद किया है 500 रुपये की नोटों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्टार मार्क वाले 500 के नोटों के अलावा अन्य नोटों के बारे में लोगों के बीच ये मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था। मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गाइडलाइन जारी कर लोगों की सारी कंफ्यूजन को दूर कर दिया है।
और भी हैं स्टार वाले कई नोट
500 रुपये के नोटों को लेकर केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि स्टार मार्क वाला बैंकनोट नकली नहीं बल्कि पूरी तरह से असली है। 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट सर्कुलेशन में हैं, जिनमें सीरीज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नंबर (is trh likhe hote hai note pr number) लिखे गए हैं। इनमें यह समानता है कि तीन अक्षरों के बाद स्टार है और छपाई के दौरान खराब होने वाले नोटों की जगह लेते हैं। RBI का कहना है कि नंबर के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया बैंक नोट है।
आरबीआई ने इन नोटों को लेकर यह भी किया क्लियर
RBI ने स्टार वाले 500 के नोटों को लेकर बताया कि ये नोट आज से नहीं बल्कि साल 2006 से चल रहे हैं। शुरू में केवल स्टार के निशान वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे। अब बड़े नोटों पर भी स्टार मार्क दिया जाने लगा है। जब भी ऐसे करेंसी नोट जारी किए जाते हैं तो उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है। उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार के निशान वाले नोट (Note pr lage nisaan ka mahtv) हैं ताकि पता लग सके कि ये खराब नोटों के बदले छापे गए हैं।
आखिर क्यों होता है इन नोटों पर ऐसा मार्क
ताजे रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि RBI 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है। एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते। उन नोटों को बदलने के स्टार सीरीज लाई गई है। साथ ही इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की। अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, क्योंकि ये नोट पूरी तरह से सुरक्षित और असली (Note completely safe and genuine) हैं।स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया गया है जो छपाई के दौरान खराब हो गए हैं। दुसरे शब्दो जिन नोटों का रिप्रिंट किया गया है, इसलिए उसे स्टार मार्क कहा जाता है।