Movie prime

Sapna Choudhary fees : 3100 रुपये चार्ज करने वाली सपना चौधरी आज एक घंटे की इतने लाख लेती है फीस
 

Sapna Choudhary program charges : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का सिक्का (sapna choudhary ke gane) अब जमकर चल रहा है। कभी वह एक प्रोग्राम के 3100 रुपये लेती थी, लेकिन समय के साथ ऐसा जादू चला कि अब एक घंटे की फीस सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। वे अब कुछ समय के डांस प्रोग्राम के ही लाखों रुपये ले लेती हैं। आइये इस बारे में जानते हैं और भी विस्तार से इस खबर में ।

 
Sapna Choudhary fees : 3100 रुपये चार्ज करने वाली सपना चौधरी आज एक घंटे की इतने लाख लेती है फीस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : युवा दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी आज के समय में एक घंटे के डांस (sapna choudhary dance fees)प्रोग्राम के लिए भी लाखों रुपये लेती हैं। यह सुनकर फैंस भी हैरान होते होंगे। उनके डांस (sapna choudhary ka dance) के जलवे इस कद्र हैं कि भीड़ को काबू करना भी मुश्किल हो जाता है और दर्शक हमेशा इंतजार में रहते हैं। यही कारण है कि उनकी फीस भी अब काफी बढ़ गई है। सपना ने कम समय में ही इस फील्ड में अपना नाम कमाया है।

 

 


यह तो आप जानते ही होंगे कि सपना चौधरी (sapna choudhary haryanvi song)के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (sapna choudhary viral video)होता है। खासकर नए वीडियो को तो लोग हाथों हाथ लपकते हैं। सपना ने इस दिशा में काफी मेहनत भी की है। बता दें पहले सपना हरियाणा में छोटे-मोटे स्टेज शो करती थीं, वहीं आज के समय में वह डांसिंग क्वीन (sapna choudhary ke hit gane) में से एक हैं। उनके डांस और उनको फैंस काफी पंसद करते हैं। दूसरे राज्यों में भी उनके डांस को चाहने वालों की कमी नहीं है। 

 

बचपन से ही थी डांस में रुचि


सपना चौधरी की छोटी सी उम्र में ही डांस करने में रुचि थी। 14 साल उम्र में उन्होंने इस फील्ड में कदम रखा और उसके बाद जल्द ही प्रोफेशनल तौर (sapna choudhary new song 2024) पर काम शुरू कर दिया था। आज उनके अनगिनत फैंस हैं।

 

 

पैसों के अभाव में किया था यह काम शुरू


सपना एक परफॉरमेंस की मोटी फीस (Sapna choudhary program ke kitne rupye leti hai) लेती हैं। जानकारी के अनुसार सपना चौधरी ने शुरुआती  दिनों में घर की खराब आर्थिक स्थिति की वजह से स्टेज शोज करने शुरू किए थे लेकिन धीरे-धीरे यह काम सपना की पहचान बन गया  और आज उनके पास बेहिसाब संपत्ति है।

 


आज बेहिसाब है पैसा


किसी समय में अपना रुतबा जमाने के लिए उन्होंने काम शुरू किया था और तब सपना चौधरी एक स्टेज शो (Sapna choudhary ka stage dance) के लिए महज 3100 रुपये लेती थीं। लेकिन अब वह एक शो के लिए लाखों में चार्ज करती हैं या यूं कहें कि एक घंटे में ही लाखों रुपये छाप लेती हैं। सपना एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। इस हिसाब से मिनटों के पैसे का हिसाब लगाएं तो भी काफी ज्यादा होता है। इतना ही नहीं, डांसर एक म्यूजिक वीडियो के लिए मोटी रकम लेती हैं। वह एक म्यूजिक वीडियो (Sapna choudhary news songs) के लिए 50 लाख रुपये तक भी लेती हैं। सपना चौधरी की कुल संपत्ति 50 करोड़ के आसपास है। आज उनके फैंस की भरमार है।

 


इसलिए करती हैं सूट में डांस


आपने देखा होगा कि वे हमेशा सूट में ही डांस करती हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो फूहड़पन से वे दूर हैं। छोटी ड्रेस (Sapna choudhary latest haryanvi songs)भी उनको नहीं भाती। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि वे कहती हैं कि यह सीख मां ने दी थी। यह बात सपना चौधरी एक इंटरव्यू (Sapna choudhary ka interview)में भी बता चुकी हैं । सपना के अनुसार उसकी मां ने कहा था कि हर तरीके की बदसलूकी से बचना है तो सूट सलवार ही पहनना और इसके बाद सपना ने हमेशा सूट पहनकर ही डांस किया।