Movie prime

Aadhaar Card Rules: घर बैठे ऐसे करें फेक आधार पहचान, नहीं तो हो जाएगी 3 साल की जेल और 10 हजार रुपए तक का जुर्माना 

Aadhaar Card Rules : आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। बिना आधार कार्ड के न तो बैंक में खाता खुलता है और इसके न होने पर न ही आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं। इसका यूज भारतीय नागरिकों द्वारा पहचान के तौर पर किया जाता है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Aadhaar Card Rules: घर बैठे ऐसे करें फेक आधार पहचान, नहीं तो हो जाएगी 3 साल की जेल और 10 हजार रुपए तक का जुर्माना 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बता दें कि ज्यादातर जगहों पर आधार कार्ड आधार कार्ड जरूरी हो गया हैं। आपका आधार कार्ड भी आपको जेल पहुंचा सकता है। इसकेलिए अगर आपको शक है कि आपका आधार कार्ड फर्जी हो सकता (Aadhaar Card Rules) है, या फिर किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड फर्जी है, तो आप इसकी जांच घर बैठे कर सकते हैं। 


फर्जी आधार कार्ड यूजर्स पर सरकार की नजर


जालसाजी को रोकने के लिए सरकार की खास नजर फर्जी आधार कार्ड यूजर्स पर है। ऐसे में जिनका आधार कार्ड गलत कामों में यूज हो रहा हैं उन आधार धारकों को सरकार द्वारा जेल भेजा जा सकता है। बता दें कि फर्जी आधार के खिलाफ (Aadhaar Card Rules fake aadhar using uidai rule)कानूनी प्रावधान है। अगर कोई आधार धारक पकड़ा जाता हैं तो पकड़े जाने पर 3 साल की जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना है। आधार के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये नियम बनाया गया है।

ऐसे होगी फर्जी आधार की पहचान


और हां, UIDAI के अनुसार कुछ मिनटों में ही फर्जी आधार कार्ड की पहचान की जा सकती है। आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके को अपनाकर जान सकते हैं कि आधार असली है और वैधता प्रमाणित है। बता दें कि इसके लिए अगर वेरिफिकेशन प्रोसेस (Aadhar Card Misuse)नहीं अपनाया है तो ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर आप वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

 

इस तरीके से करें आधार वेरिफिकेशन


इसकी पहचान करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Verify an Aadhar No।’ के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।इसके बाद ‘Proceed To Verify’ ऑप्शन पर क्लिक(UIDAI Aadhar Card) करें। इस तरीके से  आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

हो गया हैआधार वेरिफिकेशन जरूरी


आप अपने साथ फैमिली के सदस्यों का भी आधार वेरिफिकेशन पूरा करें। इससे(Aadhar Card Rule Changed) आप किसी बड़ी समस्या के चपेट में नहीं आ पाएंगे। बिना वेरिफिकेशन आधार या फर्जी आधार कार्ड रखने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है। आपको बता दें कि UIDAI के अनुसार फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले के लिए मौद्रिक दंड और सजा दोनों है।