7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, धनतेरस से पहले मिलेगा DA Hike का तोहफा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : DA Hike Updates: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को दिवाली से पहले सरकार की तरफ से बडा तोहफा मिल सकता हैं। हाल ही में कर्मचारियों से जुडे सुत्रों के मुताबिक पता चला हैं कि 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के अंतर्गत अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते में वृद्धि हो सकती है. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के वेतन में जबरदस्त वृद्धि हो जाएगी और कर्मचारियों का महीनों से चल रहा इंतजार खत्म हो जाएगा।
एरियर का भी होगा भुगतान (arrear payment)
कर्मचारियों के लिए सबसे बडी खुशखबरी यह हैं कि केन्द्रीय कर्मचारियोंको महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद कुल डीए 53 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों को तीन महीने के अंदर एरियर का भुगतान भी कर दिया जाएगा.
महंगाई भत्ते की गणना-
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि महंगाई भत्ते की गणना कैसे की जाती हैं? इस आर्टिकल में हम आपको डीए की गणना की पुरी कैलकुलेशन (da calculation) बताने जा रहे हैं। दरअसल, बेसिक सैलरी के आधार पर ही महंगाई भत्ते की गणना की जाती हैं। जैसे कि बेसिक सैलरी के अनुसार अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी दिया जा रहा हैं लेकिन 3 फीसदी बढोत्तरी के बाद यह 53 फीसदी हो जाएगा। जिसके चलते सैलरी में भी इजाफा होगा।
56,900 रुपये पे-बैंड पर कितना बढ़ेगा पैसा
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जुलाई से ही मिलना था लेकिन जुलाई 2024 से अब तक कर्मचारियों का इंतजार बना हुआ हैं। जून महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स 141.4 था. जिसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. जब डीए बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा तब वेतन के साथ महंगाई भत्ता 30,157 रुपये का होगा. जिसकी गणना - 56,900*53/100=30,157 रुपये.
सालाना आधार पर महंगाई भत्ते (DA Increase Date) में वृद्धि 30,157*12= 3,61,884 रुपये होगी. महंगाई भत्ते में हर छह महीने में बदलाव होते हैं. ये सालाना की गणना केवल अनुमानित तौर पर है.
कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ -
महंगाई भत्ते में वृद्धि होने के बाद केंद्र सरकार ने 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों (pensioners DA hike) को लाभ मिलेगा. कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ 1 जुलाई 2024 से दिया जाएगा. महंगाई भत्ता बढ़ने का ऐलान (increase in dearness allowance) इसी महीने यानी अक्टूबर के अंत तक हो सकता है. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर महीने का डीए भी दिया जाएगा. इसके पहले मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में वृद्धि हुई थी. जो चार प्रतिशत थी.