Movie prime

Tomato Price Hike: टमाटर के बढते रेट से लोग हुए बेहाल, चेक करें दिल्ली की सब्जी मंडी के ताजा अपडेट

Delhi Tomato Price: हर रोज किसी ना किसी चीज की बढती महंगाई से लोग बेहाल हो रहे हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि दिल्ली की सब्जी मंडी में टमाटर के भाव आसमान तक पहुंच चुके हैं। जिसके चलते आम लोगों के लिए (Delhi Tomato Price) रसोई का बजट बिगड गया हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दिनों में टमाटर सेब से भी महंगे बिक रहे हैं। लेकिन दिल्ली की सब्जी मंडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक लहसुन की कीमत नवरात्र की वजह से घट गई है।
 
Tomato Price Hike: टमाटर के बढते रेट से लोग हुए बेहाल, चेक करें दिल्ली की सब्जी मंडी के ताजा अपडेट

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Tomato Price Hike: सब्जी मंडियों में इन दोनों टमाटर के भाव आसमान को छू रहे हैं। हालत यह है कि टमाटर के मुकाबले सेब सस्ता है। जबकि ऐसा कई सालों में एक या दो बार ही होता है। इसकी वजह से लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है। जिससे कारोबारी से लेकर आम आदमी तक परेशान हैं।


सप्लाई कम होना है कारण?
गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी बल्कि दिल्ली के सभी सब्जी मंडियों में इन दिनों टमाटर की सप्लाई कम होने से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने कहा इसी समय पिछले साल टमाटर की रोजाना 35 से 40 गाड़ियां आती थी।


लेकिन बेंगलुरु और सोलापुर से इस समय मंडी में 15 से 20 गाड़ियां ही आ रही हैं। मंडी में इस समय टमाटर का थोक दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो है। जबकि खुदरा मंडी में टमाटर का दाम (Tomato Price) 110 रुपये से पार हो गया है। वहीं, फल मंडी के कारोबारी ने बताया कि सेब की थोक कीमत 40 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो है।

लहसुन के घट गए रेट -
आप जानते हैं कि आज पांचवा नवरात्रा चल रहा हैं। नवरात्री के व्रत के चलते लहसुन की खपत (Garlic prices decreased) कम हो गई हैं जिसके चलते लहसुन की कीमत कम हो गई हैं। पहले लहसुन की कीमत थोक मंडी में 300 रुपये प्रति किलो थी। जो अब घटकर 200 रुपये प्रति किलो हो गई है। लेकिन आपको बता दें कि प्याज की किमत खपत कम होने के साथ भी कम नहीं 


नवरात्र की वजह से इन दिनों सब्जी मंडी में लहसुन की कीमत घट गई है। पहले लहसुन की कीमत थोक मंडी में 300 रुपये प्रति किलो थी। जो अब घटकर 200 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, प्याज की कीमत (Onion Price) नवरात्र में कम नहीं हुई है। खुदरा बाजार में (Onion Price Hike) प्याज की कीमत 70 से 80 रुपये प्रति किलो है।