Movie prime

Train Cancellation: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगीं 22 ट्रेन

Train Cancellation latest Update: भारत में अक्सर लोग ट्रैन से सफर करना एक बेहतर विकल्प मानते है। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्यूंकि ट्रैन का सफर आरामदायक होने के साथ-साथ किफायती (train travel)  भी होता है। अगर आप भी ज्यादातर ट्रैन से यात्रा करते है तो ये खबर आपके काम की है। हाल ही में रेलवे ने पूरी 22 ट्रेनें कैंसिल (IRCTC Update) करने का फैसला लिया है। आइए नीचे विस्तार से जानते है इस अपडेट के बारे में-
 
Train Cancellation: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगीं 22 ट्रेन

Trending Khabar tv (ब्यूरो)।  भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर कदम उठती रहती है। हाल ही में इसी सुरक्षा के चलते, रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर रेलवे ने आने वाली सर्दी और कोहरे के दिनों को देखते हुए विभिन्न रूट पर अप डाउन की करीब 22 यात्री ट्रेनों को रद्द (train cancellation news) रखने का बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, इन ट्रेनों को इस बार दिसंबर से फरवरी तक 3 महीने के लिए पूरी तरह रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही चार यात्री ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त व 02 यात्री ट्रेनों के फेरों की संख्या कम करने की भी योजना बनाई है। 

ये भी पढ़ें- BSNL ने छुड़ाए जियो के छक्के, मात्र 298 रुपये में दे रहा 52 दिनों का प्लान

यात्रियों पर पड़ेगा ये असर-

अगर आप भी इन दिनों ट्रेवल करने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें, रेलवे विभाग ने यात्रियों को समय रहते सूचित करने के लिए रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची फिलहाल सितंबर में ही जारी कर दी है। दरअसल, इस सूची में अमृतसर व जम्मू से विभिन्न राज्यों को आने जाने वाली 7 जोड़ी की प्रमुख यात्री ट्रेनें (passenger train cancellation) भी शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से दिसंबर की छुटि्टयों में सफर पर निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्री अन्य ट्रेनों में टिकटें बुक करवा रहे हैं। इससे बाकी ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को इस दशहरा मिलेगी बड़ी सौगात, बोनस में होगा तगड़ा इजाफा

ये ट्रेन हो जाएंगी रद्द 

ट्रेन का नाम/ट्रेन नंबर/ कब से कब तक
1) चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट (12241/12242) 01 दिसंबर से 28 फरवरी/ 02 दिसंबर से 03 मार्च
2) कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कालका एक्सप्रेस (14503/14504) 03 दिसंबर से 28 फरवरी/ 04 दिसंबर से 01 मार्च (train cancellation status)
3) अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस (14505/14506) 01 दिसंबर से 28 फरवरी/ 02 दिसंबर से 01 मार्च
4) ऋषिकेश-जम्मू तवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605/14606) 02 दिसंबर से 24 फरवरी/ 01 दिसंबर से 23 फरवरी
5) लाल कुआं-अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस (14615/14616) 07 दिसंबर से 22 फरवरी/ 07 दिसंबर से 22 फरवरी (train cancellation news today)
6) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 03 दिसंबर से 02 मार्च / 01 दिसंबर से 28 फरवरी
7) चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14629/14630) 02 दिसंबर से 01 मार्च / 01 दिसंबर से 28 फरवरी