Movie prime

Train Cancellation: पुरानी दिल्ली से रेल यात्रा करने वालों के लिए अलर्ट जारी, 45 दिनों तक ये ट्रेनें हुई कैंसिल 

Old Delhi Railway station Update: अगर आप अक्सर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफर करते है या आने वाले दिनों में करने वाले है तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें, दिल्ली में रेलवे पर चल रहे काम (Railways route change) के कारण कई सारे ट्रेनें कैंसल कर दी गयी और कई ट्रेनों का रूट भी चेंज हो गया है। आइए खबर में विस्तार (train cancellation news) से जानते इस नए बदलाव के बारे में-
 
Train Cancellation: पुरानी दिल्ली से रेल यात्रा करने वालों के लिए अलर्ट जारी, 45 दिनों तक ये ट्रेनें हुई कैंसिल 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर-2 का पुर्ननिर्माण किया जाएगा। इसके लिए 45 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक 12 अगस्त से (Delhi Train cancellation Update) लिया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त रखा जाएगा वहीं ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से प्लेटफार्म बदल दिया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

12 अगस्त से 25 सितंबर तक हुआ बदलाव

Ads byपुरानी दिल्ली रेलवे से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार अपने ट्रेन की स्थिति जानकर ही घर से निकलें। 12 अगस्त से 25 सितंबर तक इस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में बदलाव कर दिया गया है। क्योंकि घिसे-पिटे प्लेटफार्म नंबर-2 पर वॉशेबल एप्रन को बदलने का काम (Delhi train cancellation Update) किया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन संख्या 04432 जाखल-दिल्ली स्पेशल 12 अगस्त से अगले 45 दिनों तक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04425 दिल्ली-नरवाना स्पेशल, ट्रेन संख्या 04426 नरवाना-जींद स्पेशल, ट्रेन संख्या 14023 दिल्ली-कुरुक्षेत्र स्पेशल (Delhi Train cancellation latest news), ट्रेन संख्या 14024 कुरुक्षेत्र-दिल्ली स्पेशल 12 अगस्त से 25 सितंबर के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेनों के निरस्त रहने से कामकाजी यात्रियों मुसीबत बढ़ेगी।

 

Bank News : खाते में इतना पैसा रखना माना जाता है सेफ, बैंक डूबने पर भी नहीं होती कोई दिक्कत

 

अब दस रूट से चलेगी ट्रेनें

 

निर्माणकार्य की वजह से कई ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला गया है। इसमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 14054 हिमाचल एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-1 से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 04469 रेवाड़ी-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 1 की जगह 11 से चलेगी। ट्रेन संख्या 14732 किसान एक्सप्रेस (New Delhi railway station route change) प्लेटफार्म नंबर 2 की जगह 1 से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-1, ट्रेन संख्या 04461 दिल्ली-रोहतक डेमू एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 5 से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04127 दिल्ली-पानीपत स्पेशल प्लेटफार्म नंबर 1 से चलेगी।

Muchha Te Dargi : 'हाय मां मरगी री' गाने पर सपना ने किया धांसू डांस, फैंस को भी नजरें हटाने का नहीं मिला चांस

उधर, चंडीगढ़ स्टेशन पर निर्माणकार्य की वजह से कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 11 अगस्त को अंबाला-सरहिंद-सनेहवाल (Indian railways latest Update) के रास्ते चलेगी। चंडीगढ़ स्टेशन पर इस ट्रेन को ठहराव नहीं मिलेगा। ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 12 अगस्त को सनेहवाल-सरहिंद-अंबाला के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस शनिवार को सनेहवाल-सरहिंद-अंबाला के रास्ते चलाई गई।