Movie prime

TRAI: Jio, Airtel, Voda यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट, 1अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम 

TRAI  New Rule Change: जियो, वोडाफोन ओर एयरटेल यूजर्स (Airtel Users) के लिए हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, TRAI ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बड़े अहम बदलाव की तयारी शुरू कर दी है। जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस नए नियम के बारे में-
 
TRAI: Jio, Airtel, Voda यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट, 1अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। TRAI ग्राहकों की सुविधा के लिए समय-समय पर नियमों में बदलाव करता रहता है। हाल ही में ट्राई ने एक बार फिर से कई अहम बदलाव करने का फैसला लिया हैं। आपको बता दें, ट्राई यूजर्स सिक्योरिटी के मुद्दे पर काफी सतर्क हो गया है और अब तुरंत ऐसी चीजों पर रोक लगाना चाहती है जो मोबाइल यूजर्स (TRAI Rules for calling) को नुकसान पहुंचाती है। लिए गए फैसले के अनुसार अब TRAI ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा जो URL को ऐड करके मैसेज में भेजते हैं। जिसके चलते टेलीकॉम रेगुलेटरी ने जियो (Jio), वोडा, एयरटेल और BSNL को इससे संबंधित दिशा निर्देश भी दिए  है।

ये भी पढ़ें- BSNL ने छुड़ाए जियो के छक्के, मात्र 298 रुपये में दे रहा 52 दिनों का प्लान

इन यूजर्स पर होगी कार्रवाई

TRAI ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से दो टूक कहा कि उन्हें तुरंत ऐसे URL भेजने वाले यूजर्स पर रोक लगाने चाहिए। साथ ही ऐसे URL, OTT Links और APKs को SMS ट्रैफिक में भेजने से रोक देना चाहिए। 1 अक्टूबर से नया नियम लागू होने जा रहा है और यूजर्स पर इसको (TRAI latest rule change) लेकर कार्रवाई करने का विचार किया जा रहा है। इसकी मदद से ट्राई भारतीय कंज्यूमर के लिए सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित करना चाहती है।

SMS पर लग जाएगी रोक

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ये भी निर्देश जारी किए है कि उन्हें तुरंत ऐसे URL भेजने वाले यूजर्स पर रोक लगाने चाहिए। इतना ही नहीं ऐसे URL, OTT Links और APKs को SMS ट्रैफिक में भेजने को भी रोक (TRAI rules for SMS) देना चाहिए। इसी के चलते 1 अक्टूबर से एक नया नियम लागू होने जा रहा है।  जिसके बाद यूजर्स पर इसको लेकर कड़ी कार्रवाई करने का विचार कर रहा है। दरअसल , इसकी मदद से ट्राई भारतीय कंज्यूमर के लिए सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित करने का प्लान बना रही है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay commission: सरकारी कर्मचारियों को इस दशहरा मिलेगी बड़ी सौगात, बोनस में होगा तगड़ा इजाफा

TRAI की ओर से ये कदम फ्रॉड और गुमराह करने वाले SMS को रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं। TRAI ने पहले ही मेबाइल की मदद से प्रमोशन करने वाले यूजर्स को URL व्हाइट लिस्ट करने (TRAI Rules for Sim card) के लिए कह दिया है। बैंकिंग और ई-कॉमर्स को लेकर यूजर्स का विश्वास बरकरार रखने के लिए ये कदम उठाए गए थे।