Movie prime

Traffic Challan:  गाड़ी पर लिखी ये चीजें तो हो जाइए सावधान, शायरी लिखने वालों का भी कट जाएगा तगड़ा चालान 

Number Plate Traffic challan: सरकार समय-समय पर लोगों की सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों में बदलाव करती रहती है। जब भी कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उनपर ट्रैफिक पुलिस (traffic challan news) द्वारा भरी भरकम जुर्माना लगाया जाता है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक अब लोगों का गाडी पर कुछ लिखवाने पर भी चालान कट रहा है। आइए खबर  में  विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 
Traffic Challan:  गाड़ी पर लिखी ये चीजें तो हो जाइए सावधान, शायरी लिखने वालों का भी कट जाएगा तगड़ा चालान 

 Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आप जब सड़कों पर बाहर निकलते होंगे। तब आपने बहुत तरह-तरह की गाड़ियां देखी होंगी। इन गाड़ियों के आपने तरह-तरह के नंबर प्लेट भी देखे होंगे। नंबर लेने के लिए लाखों करोड़ों रुपए (Number Plate Challan) खर्च कर देते हैं। तो वहीं कई लोग गाड़ी के नंबर प्लेट को फैंसी तरीके से बनवाते हैं। जिस नंबर दिखाने की बजाय वह नेम प्लेट किसी नाम की तरह नजर आती है।

इन चीजों का भी कटेगा चालान 

तो कई लोग गाड़ियों पर अपना सरनेम लिखवा लेते हैं, तो कई लोग अपनी कास्ट, तो कई लोग कुछ कोट लिखवा लेते हैं, तो कई लोग शायरी लिख लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत यह सब करना आपको भारी पड़ सकता है। अगर आपने अपनी गाड़ी के पीछे या नेम प्लेट पर लिखवाया कुछ ऐसा वैसा तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) काट देगी आपका चालान। 

ये भी पढ़ें- Room heater का करते हैं इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान वरना हो जाएगा भारी नुकसान

शायरी लिखवाने पर कटेगा तगड़ा चालान

बहुत से ट्रकों पर या और अन्य वाहनों पर अपने अलग-अलग तरह की शायरी लिखी देखी होगी। जिनमें से कई वाहनों पर रोमांटिक, तो कई पर अश्लील शायरी लिखी (Shayari traffic challan) होती है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में अगर कोई इस तरह की शायरी शायरी लिखता है। तो अच्छा खासा चलन कट सकता है। कन्नौज पुलिस ने हाल ही में इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- निवेश के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है LIC की ये स्कीम

कन्नौज पुलिस ने कई वाहनों चालकों को रोक कर उनके ड्राइवरों को इसके बारे में हिदायत दी कि वाहनों (Traffic challan rules) पर इस तरह की शायरी लिखना मोटर वाहन अधिनियम के तहत अवैध है। ऐसा करने पर चालान किया जाएगा। जहां पुलिस ने कई लोगों को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया तो वहीं कुछ के पुलिस ने चालान भी काटे।