Room heater का करते हैं इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान वरना हो जाएगा भारी नुकसान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अब देश के कई हिस्सों में सर्दी पड़ने लगी है। वहीं सर्दियों की सबसे जरूरी जरूरतों में से एक है अच्छा रूम हीटर। एक अच्छा रूम हीटर न केवल आपको ठंड से बचाएगा बल्कि यह भी Ensure करेगा कि आपको कोई नुकसान न हो। वहीं यदि आप भी अपने रूम हीटर के यूज को लेकर चिंतित हैं, तो आपको नीचे दिए गए रूम हीटर Safety tips का जरूर पालन करना चाहिए। क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती किसी दिन आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
रूम हीटर को फर्श पर रखें
हीटर सेफ्टी टिप्स (room heater safety tips)में सबसे बेसिक स्टेप हीटर को समतल सतह पर रखना है। हम में से बहुत से लोग कई बार गर्म हवा सीधे लेने के चक्कर में हीटर को कहीं भी टिका देते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपको किसी दिन बड़ी मुश्किल में भी डाल सकता है। इसलिए इसे सीधे फर्श पर रखें। गलीचे पर भी इसे रख कर यूज न करें। इसे आप मेज, स्टूल या लकड़ी के डेस्क पर भी रख सकते हैं।
लिमिट में करें यूज
क्या आप भी सोच रहे हैं कि रूम हीटर हानिकारक है या नहीं? तब इसका सीधा जवाब ‘न’ है, हालांकि जब तक आप इसका यूज एक लिमिट में करते हैं, क्योंकि जरूरत से ज्यादा अगर आप हीटर का यूज करते हैं तो ये आपकी सेहत को भी बिगड़ सकता है। वहीं अगर आप बार बार किसी ऑन हीटर वाले रूम से किसी दूसरे कमरे में जाते हैं तो इससे आप बीमार भी हो सकते हैं। इसलिए हमारी सलाह यही है कि इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें।
हीटर को पानी से दूर रखें
इलेक्ट्रिक सामान चाहे कोई भी हो, हमेशा उसे पानी से दूर रखें। इसी तरह हीटर को भी पानी या नमी के संपर्क में न आने दें। आपको हमेशा इसे नमी के किसी भी सोर्स से दूर रखना चाहिए। इस लिए कभी भी इसे बाथरूम या रसोई में न रखें। अपने कपड़े या बेडशीट सुखाने के लिए कभी भी रूम हीटर का यूज न करें क्योंकि अगर कपड़े में आग लग गई तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
Flammable ऑब्जेक्ट्स से दूर रखें
रूम हीटर को हमेशा अपने से तीन फुट दूर रखें। भले ही आपके पास सबसे सुरक्षित रूम हीटर हो, लेकिन Flammable ऑब्जेक्ट्स पास होने से ये आग भी पकड़ सकता है। इसलिए इसे सभी ज्वलनशील वस्तुओं से तीन फीट दूर रखें। इसके अलावा हीटर को पर्दे, कागज, फर्नीचर, तकिया और बिस्तर से दूर रखें। माचिस जैसे Flammable ऑब्जेक्ट्स को अपने रूम हीटर से दूर रखें।